मुजफ्फरनगर के सिपाही की गाजियाबाद में मौत
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर घायलों की मदद करते समय सिपाही अनुज को ट्रक चालक ने मारी टक्कर

मुजफ्फरनगर। जनपद के एक गांव निवासी सिपाही की गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सिपाही पीआरवी पर तैनात थे और घायलों की मदद कर रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दुखद खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। उनकी पत्नी भी यूपी पुलिस में सिपाही हैं और बुलंदशहर में तैनात हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गाजियाबाद जिले में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर ट्रक की टक्कर लगने से मुजफ्फरनगर जिले के सिपाही अनुज कुमार की मौत हो गई। हादसे की सूचना से परिवार में कोहराम मच गया। अनुज माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पुलिस के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मेघाखेड़ी निवासी 37 वर्षीय अनुज कुमार डायल 112 की पीआरवी पर गाजियाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में तैनात था। रविवार रात में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर थार गाड़ी के डिवाइडर से टकराने के हादसे की सूचना डायल 112 को मिली थी, जिसके चलते कंट्रोल रूम से अनुज वाली पीआरवी को मौके पर पहुंचने के निर्देश मिले थे। अनुज पीआरवी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहंुचे और थार में फंसे घायलों की मदद करने में जुट गये थे।
भोजपुर थानाध्यक्ष सचिन बालियान ने बताया कि अनुज के साथ ही पीआरवी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी जब थार गाड़ी में सवार लोगों को उतारकर पीआरवी वाहन में बैठाकर अस्पताल ले जाने लगे, तभी घायलों ने बताया कि उनकी गाड़ी में कुछ जरूरी सामान रखा है, इसलिए गाड़ी को लाक कर दो। जैसे ही सिपाही अनुज कुमार थार गाड़ी को लॉक करने के लिए उसके पास पहुंचा, तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक चालक ने उसको टक्कर मार दी। हादसे में अनुज की मौत हो गई। यहां मुजफ्फरनगर में गांव मेघाखेड़ी में परिजनों को भी अनुज के साथ हुए हादसे की सूचना मिली, जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
बताया गया है कि परिवार में माता-पिता, एक छोटी बहन के अलावा अनुज की पत्नी हैं। पत्नी सुनीता यूपी पुलिस में सिपाही हैं और इन दिनों बुलंदशहर जिले में तैनात हैं। पिता पैरालाइसिस से पीड़ित हैं। अनुज अपने परिवार का इकलौता पुत्र था और उसी पर परिवार को चलाने का पूरा भार था। आज सवेरे अनुज का गाजियाबाद में पोस्टमार्टम कराये जाने के बाद शव पुलिस द्वारा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजन गमगीन माहौल में उसके शव को लेकर गांव मेघाखेड़ी पहुंचे और यहां अंतिम संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि हादसे के समय अनुज अपनी गाड़ी से घायलों के उपचार के लिए फर्स्ट एड बॉक्स निकाल रहा था, ट्रक ने गाड़ी में टक्कर मार दी, पीआरवी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सिपाही अनुज कुमार का एक पैर कटकर अलग हो गया और दूसरा पैर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर पहुंची भोजपुर पुलिस ने गंभीर रूप से घायल सिपाही को अनुज कुमार को मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने अनुज कुमार को मृत घोषित कर दिया। अनुज पीआरवी पर चालक के रूप में तैनात था।