मुजफ्फरनगर जिला पंचायत का पुनर्गठन, वार्डों की संख्या हुई कम
दो पालिकाओं का विस्तार होने के कारण 40 वार्डों में बांटी गई 43 वार्ड वाली जिला पंचायत
मुजफ्फरनगर। जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों के बीच जिला पंचायत का नए सिरे से गठन किया गया है। परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अब मुजफ्फरनगर जिला पंचायत को 43 के स्थान पर 40 वार्डों में विभाजित कर दिया गया है। यह बदलाव मुख्य रूप से नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर और खतौली के सीमा विस्तार के चलते हुआ है, जिससे जिला पंचायत की भौगोलिक संरचना में उल्लेखनीय परिवर्तन आया है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वार्डों के पुनर्गठन के पश्चात अब इस प्रस्तावित स्वरूप पर आमजन की आपत्तियां लेने का काम भी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। 2 अगस्त तक जिला स्तर पर नागरिक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। इन आपत्तियों का निस्तारण डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसके बाद 6 अगस्त से 10 अगस्त के मध्य वार्डों के गठन की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। नीचे आप भी देखें जिला पंचायत के जनपद में वार्डों के परिसीमन की यह सूची......