undefined

MUZAFFARNAGAR---सहकारी समिति रेई के वृद्ध डायरेक्टर का अपहरण

परिजनों ने डीएम दफ्तर पर पहुंचकर की शिकायत, सभापति के चुनाव में वोट डालने से पहले जंगल से जबरन उठा ले गये दो लोग, आरोपियों पर कार्यवाही की मांग

MUZAFFARNAGAR---सहकारी समिति रेई के वृद्ध डायरेक्टर का अपहरण
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में चल रहे सहकारी समितियों के चुनाव में गत दिवस मतदान और मतगणना सम्पन्न होने के बार आज जहां समितियों के सभापति का चुनाव हुआ तो वहीं इस बीच एक सहकारी समिति से डायरेक्टर पद पर निर्वाचित वृद्ध किसान के अपहरण का मामला सामने आया है। परिजनों ने डीएम दफ्तर पर पहुंचकर आरोप लगाये और अपहृत को छुड़वाकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

प्राप्त समाचार के अनुसार रविवार को सवेरे थाना छपार क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी अंकुर पाल पुत्र विश्वास पाल अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित डीएम दफ्तर पर पहुंचा और डीएम के नाम दिये प्रार्थना पत्र में अंकुर ने बताया कि उसके दादा करतार सिंह गांव रेई क्षेत्र की सहकारी समिति के डायरेक्टर पद पर निर्वाचित हैं। आरोप है कि रविवार को सवेरे गांव रेई निवासी मंगू पुत्र ओमप्रकाश और दिनेश पुत्र चन्द्रकिरण उनके दादा करतार सिंह को जबरन उठाकर ले गये।


आरोप है कि उनके दादा को जंगल के रास्ते अपहरण करके ले जाया गया है। उनकी तलाश की गयी, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया है। अंकुर ने बताया कि उनके दादा करतार सिंह सोसायटी में डायरेक्टर हैं और रविवार को ही सभापति के चुनाव में उनको मतदान करना था। उन्होंने उनके दादा का पता चलने और बरामदगी तक सोसायटी के सभापति पद का चुनाव स्थगित किये जाने की मांग जिलाधिकारी से करते हुए दादा को जल्द बरामद कराये जाने और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कराने की मांग भी की है।

Next Story