undefined

IPS SANJEEV-3 दिन, 8 मुठभेड़, 10 शातिर बदमाश गिरफ्तार

नए कप्तान संजीव वर्मा का मुजफ्फरनगर पुलिस ने किया अनोखे अंदाज में इस्तकबाल

IPS SANJEEV-3 दिन, 8 मुठभेड़, 10 शातिर बदमाश गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में इटावा से तबादला पाकर आये आईपीएस संजीव वर्मा को मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक खास और अनोखे अंदाज में सलामी पेश करे हुए इस्तकबाल किया। उनके आने के साथ ही जनपद में पुलिस के द्वारा अपराधियों के खिलाफ गंभीर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई और मुठभेड़ का एक दौर बन गया। आईपीएस संजीव वर्मा के चार्ज संभालने के साथ ही उनके कार्यकाल के शुरूआती तीन दिनों में मुजफ्फरनगर पुलिस ने आठ मुठभेड़ में दस शातिर अपराधियों को गोली का जवाब गोली से देते हुए लंगड़ा कर गिरफ्तार किया। इसमें कई इनामी बदमाश भी शामिल हैं। 48 घंटे में जनपद के सात थानों की पुलिस ने आठ मुठभेड़ को अंजाम दिया। इनमें मंसूरपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंतराल पर दो मुठभेड़ की। इसमें एक दिन में चार मुठभेड़ हुई।

लगातार 48 घंटे तक अपराधियों पर काल बनी रही पुलिस

मुजफ्फरनगर पुलिस के मीडिया सैल ने नए कप्तान के आगमन पर हुई पुलिस कार्यवाही का पूरा ब्यौरा जारी किया है। इसमें कहा गया कि शासन की मंशानुरूप जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अपराधियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत विगत 48 घंटे में प्रभावी कार्यवाही की गयी है, जिसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस व बदमाशों के बीच 08 मुठभेड हुई और पुलिस ने हत्या, चोरी, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों को करने वाले कई शातिर और इनामी अपराधियों को घायल अवस्था में गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से अवैध शस्त्र, चोरी के वाहन, नगदी सहित अन्य बरामदगी की।

सात थानों की पुलिस ने की ताबड़तोड़ मुठभेड़

नए कप्तान संजीव कुमार की आमद के साथ ही पहली मुठभेड़ बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने की। 8 मई को हुई इस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त इरशाद उर्फ काला पुत्र कालू निवासी ग्राम अलीपुर अटेरना बुढ़ाना घायल हुआ और उसको गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी दिन थाना ककरौली पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 02 शातिर अभियुक्तों शाबू उर्फ साबुद्दीन पुत्र बसीर निवासी हरिजन पट्टी, दौराला जनपद मेरठ व उसके साथी अभियुक्त विजय उर्फ गुड्डु पुत्र नत्थन निवासी मौहल्ला विक्रमपुरा कस्बा दौराला, मेरठ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आठ मई को ही थाना मंसूरपुर पुलिस ने भी 02 शातिर अभियुक्तों 15 हजार के इनामी वांछित बदमाश इमरान उर्फ शाहनूर पुत्र अबरार और सलमान पुत्र सलीम निवासी ग्राम जसौडा थाना मुंडाली, मेरठ को घायल करते हुए गिरफ्तार किया। आठ मई की अंतिम मुठभेड़ खालपार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान की टीम ने की। इसमें एक शातिर वाहन चोर अभियुक्त गुफरान पुत्र इस्लाम निवासी बघरा थाना तितावी के पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया, इसके कब्जे से चोरी की टाटा 407 गाड़ी बरामद की।

मंसूरपुर पुलिस ने की 24 घंटे में दो मुठभेड़

9 मई को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 शातिर इनामी अभियुक्त परवेज सैफी पुत्र शहीद सैफी निवासी मक्कीनगर खालापार को दबोच लिया गया। बदमाश ने गोली चलाई तो पुलिस ने भी जवाब दिया और वो घायल हो गया। इसी दिन थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा दौराने मुठभेड़ गैंगस्टर के अभियोग में वांछित एक शातिर अभियुक्त शानू पुत्र अबरार निवासी ग्राम जसौड़ा मेरठ को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। 09 मई को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा मुठभेड़ में लूट व डकैती के अभियोग में वांछित तथा इनामी अभियुक्त मुस्तकीम पुत्र इकरामुद्दीन निवासी ग्राम चिरचिटा थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर को घायल करते हुए दबोच लिया गया। इसके बाद 10 मई को थाना मीरापुर पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर व टॉप-10 अपराधी शराफत पुत्र रियासत निवासी पक्का तालाब कस्बा मवाना मेरठ को घायल करते हुए गिरफ्तार किया गया।

Next Story