मुजफ्फरनगर निवासी दरोगा सुमित राठी की हापुड़ में मौत
सिंभावली में तैनात सबइंस्पेक्टर की रात्रि लगभग एक बजे एक अज्ञात वाहन ने पल्सर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

X
Dilsad Malik10 March 2021 9:31 AM IST
हापुड़। जनपद हापुड के थाना सिंभावली में तैनात सब इंस्पेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
सिंभावली में तैनात सबइंस्पेक्टर की रात्रि लगभग एक बजे एक अज्ञात वाहन ने पल्सर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।टक्कर लगने से मोके पर सब इंस्पेक्टर सुमित राठी की मौत हो गई।वह सिंभावली थाने में तैनात थे। एक गोली चलने की सूचना पर जा रहे थे। सभी अधिकारी मौके पर मौजूद। शव को pm के लिए भिजवाया। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है। सुमित राठी मुजफ्फरनगर के भोपा के निवासी थे।
Next Story