undefined

मुजफ्फरनगर...पूजा का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा

अंतिम संस्कार से इंकार करने पर मचा हड़कम्प, मौके पर पहुंची सीओ सिटी का घेराव कर परिजनों ने लगाये आरोप

मुजफ्फरनगर...पूजा का शव रखकर परिजनों ने किया हंगामा
X

मुजफ्फरनगर। एकतरफा प्यार के कारण सिरफिरे प्रेमी और उनके दोस्तों की धमकी, हमले तथा शोषण से परेशान होकर अपनी ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली पूजा के परिजनों और समाज के लोगों में पुलिस के प्रति गंभीर रोष बना हुआ है। उनका कहना है कि घर पर हमले के बाद आरोपियों पर पुलिस कार्यवाही करती तो आज पूजा की जान नहीं जाती। आज सवेरे पूजा के पति और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया तो हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी और एसएचओ का लोगों ने घेराव कर लिया। आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की गयी और अपनी नाराजगी जताते हुए आरोप लगाया कि आज भी आरोपी युवक के परिजन धमकी दे रहे हैं। वहीं तितावी थाना प्रभारी और पुलिस की कार्यप्रणाली पर आक्रोश जाहिर कर मृतका के भाई व बहन ने जांच की मांग की।


पूजा के पिता सुभाष चंद निवासी गांव काजीखेड़ा थाना तितावी ने सिविल लाइन में दी गई तहरीर में बताया था कि 22 वर्षीया पुत्री पूजा की शादी 23 अप्रैल 2022 को दीपक पुत्र विनोद निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर के साथ की थी। पूजा को शादी से पूर्व एक लड़का सोनू पुत्र मलकानन्द निवासी ग्राम नाला थाना कांधला जनपद शामली अपने दो दोस्त विजयपाल पुत्र सुखवीर सिंह निवासी ग्राम काजीखेडा थाना तितावी और राहुल निवासी ग्राम सिसौली थाना भौराकलां के साथ मिलकर परेशान कर रहा था।


सोनू काजीखेड़ा में अपनी बुआ के घर पर आता जाता था। इसी कारण पूजा की शादी कर दी गयी थी। शादी के बाद भी इन युवकों ने पूजा को परेशान करना बंद नहीं किया, इनके द्वारा पूजा को और उसके पति को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी। इन लड़कों की हरकतों से पूजा काफी डरी हुई थी और मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। सुभाष ने बताया कि इन युवकों ने कुछ दिन पूर्व उनके घर पर फायरिंग कर डराने का प्रयास भी किया था। इन तीनों युवकों ने पूजा को आत्महत्या के लिए मजबूर किया और इसी कारण पूजा ने आत्महत्या कर ली। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी।


गत रात्रि करीब 8 बजे पूजा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। आज सवेरे भी परिजन शव घर पर रखकर प्रदर्शन की तैयारी में थे। सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एसएचओ सिविल लाइन संतोष त्यागी, चौकी प्रभारी एसआई ललित कसाना मय फोर्स पूजा की ससुराल में पहुंचे तो लोगों ने उनका घेराव कर लिया। मृतका के भाई गौरव ने आरोप लगाया कि सोनू और उसके दोस्त उनका लगातार उत्पीड़न कर रहे थे। 10 सितंबर को घर पर फायरिंग की सूचना तितावी थाने में दी थी, पुलिस ने एनसीआर दर्ज करने की बात कहकर टरका दिया। आरोप है कि थाना प्रभारी तितावी आरोपियों से साठगांठ करते रहे। गौरव हरिद्वार में नौकरी कर रहा था, कंपनी में अपने सम्पर्क बनाकर आरोपी सोनू ने उसकी नौकरी छुड़वा दी।


पूजा के पति दीपक को भी मंगलवार को धमकी दी गयी। इसी का जिक्र पूजा के सामने हुआ तो वह डर गयी और बुधवार सवेरे उसने आत्महत्या कर ली। पूजा को गर्भवती बताया जा रहा है, ऐसे में एक निर्दोष मासूम की जान भी चली गयी। परिजनों ने घंटों तक हंगामा किया और जांच व कार्यवाही की मांग की। सीओ के सामने मृतका के भाई और बहन ने भी अपने बयान दिये। पति ने भी शिकायत की। वहीं अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के पदाधिकारियों सभासद अरविन्द धनगर, नवीन चंदेल, संजय धनगर आदि ने भी मौके पर पहुंचकर रोष जताया और पुलिस की कार्यप्रणाली की जांच की मांग करते हुए पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। सीओ के समझाने पर परिजन माने और दोपहर बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

Next Story