undefined

दो नेशनल हाईवे का संगम बनेगा मुजफ्फरनगर का रिंग रोड

केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा कराने को हाईवे अथाॅरिटी के अफसरों संग किया स्थलीय निरीक्षण, नेशनल हाईवे 709 और नेशनल हाईवे 58 को जोड़ने की परियोजना शुरू, 170 करोड़ रुपये होंगे खर्च।

दो नेशनल हाईवे का संगम बनेगा मुजफ्फरनगर का रिंग रोड
X

मुजफ्फरनगर। भारतमाला परियोजना के तहत 170 करोड़ रुपए की लागत से दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ा जाएगा। लगभग 11 किलोमीटर के हाईवे निर्माण से शहर के चारों ओर रिंग रोड पूरा हो जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने सोमवार को हाईवे अथा.रिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नए निर्माण से पानीपत-शामली-मुजफ्फरनगर ;नेशनल हाईवे 709 एडीद्ध राजमार्ग बाईपास पर बने एक्सीडेंटल जोन को भी खत्म कर दिया जाएगा। दावा किया कि निर्माण के बाद मुजफ्फरनगर में यह देश का पहला ऐसा रिंग रोड होगा जो दो राष्ट्रीय राजमार्ग से लिंक होगा।


मुजफ्फरनगर शहर से पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग और नेशनल हाईवे-58 दो राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गुजरते हैं। लेकिन दोनों के बीच में 10.157 किलोमीटर का फासला रह जाता है। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि उन्होंने राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस संबंध में अनुरोध किया था कि इन दोनों राजमार्ग को मिलाने के लिए पीडब्ल्यूडी की करीब 11 किलोमीटर की सड़क का निर्माण हाईवे अथाॅरिटी के माध्यम से कराया जाए।


उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए स्वीकृति प्रदान की ओर इस 169.55 करोड की लागत से रिंग रोड निर्माण के निर्देश दिए। केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने बताया कि दिल्ली -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग-58 को पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे 709 एडी से जोड़ने के लिए 10.157 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी। जिसमें 5.48 किलोमीटर की सर्विस रोड व इतनी ड्रेन रोड बनेगी। जबकि एक माइनर ब्रिज, 2 व्हीकल दो अंडरपास, 1 मेजर ब्रिज, एक लाइट व्हीकल अंडर पास व एक एमएनबी कम लाइट व्हीकल अंडरपास तथा 25 बाॅक्स कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य 18 माह में पूरा कर लिया जाएगा।

Next Story