MUZAFFARNAGAR-बागपत से एनडीए प्रत्याशी राजकुमार सांगवान पहुंचे सिसौली
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने इस बार पुराने वफादार सांगवान को सौंपी है चौधरी परिवार की सियासी विरासत
मुजफ्फरनगर। भाजपा के साथ गठबंधन के बाद एनडीए प्रत्याशी के रूप में बागपत लोकसभा सीट से मैदान में उतरे रालोद के पुराने वफादार राजकुमार सांगवान ने आज सवेरे सिसौली स्थित किसान भवन पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के मुखिया चौ. नरेश टिकैत से मुलाकात करने के साथ ही किसान नेता स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत की समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और किसान हित में किये गये उनके संघर्ष, योगदान और बलिदान को याद करते हुए नमन किया। इस दौरान किसान भवन में एनडीए प्रत्याशी राजकुमार सांगवान का दिल खोलकर स्वागत किया गया और उनको जीत का आशीर्वाद भी मिला।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व ही विभिन्न दलों के घोषित प्रत्याशियों का दौरा सिसौली के किसान भवन में हो रहा है। सबसे पहले रालोद भाजपा गठबंधन के मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने सिसौली के किसान भवन में पहुंचकर बालियान खाप के मुखिया चौ. नरेश टिकैत से भेंट करते हुए उनका आशीर्वाद लिया तो इसके बाद उनके प्रतिद्वंद्वी के रूप में सपा कांग्रेस गठबंधन से मुजफ्फरनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव हरेन्द्र मलिक ने भी अपने पुत्र चरथावल सीट से विधायक पंकज मलिक के साथ किसान भवन पहुंचकर चौ. नरेश टिकैत से भेंट करते हुए उनसे जीत के लिए आशीर्वाद लिया तथा चुनावी चर्चा की।
शनिवार को बागपत संसदीय क्षेत्र से रालोद भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी राजकुमार सांगवान ने भी किसान भवन सिसौली में अपनी हाजिरी लगाई। यहां उन्होंने सबसे पहले बालियान खाप के मुखिया और भाकियू अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां चर्चा के बाद वो भाकियू प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत, भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव चौ. यु(वीर सिंह और युवा विंग के अध्यक्ष गौरव टिकैत सहित अन्य किसानों के साथ किसान भवन पहुंचे तथा स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत की समाधि पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको नमन किया।
इस दौरान राकेश टिकैत ने भाकियू के केन्द्रीय कार्यालय पर उनका किसानों की ओर से स्वागत करते हुए उनको किसान भवन का चित्र भेंटकर सम्मानित भी किया। गौरव टिकैत द्वारा उनको साहित्य भेंट किया गया। राजकुमार सांगवान ने यहां पर काफी देर किसानों के बीच समय व्यतीत करते हुए भाकियू के इतिहास और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की। इस मुलाकात को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि किसान भवन में सभी का स्वागत है। हम देश के किसी भी राजनीतिक दलों के खिलाफ नहीं है, हम केवल किसानों के खिलाफ लाई जा रही नीतियों को लेकर संघर्ष और आंदोलन कर रहे हैं। जो भी किसान हित की बात करेगा, हम उसके साथ हैं और हमारी संस्कृति है हमें अतिथि देवो भवः की प्रेरणा देती है।