undefined

आईपीएस सतपाल अंतिल व दीपक कुमार ने भी लगवाया कोरोना टीका

आईपीएस सतपाल अंतिल व दीपक कुमार ने भी लगवाया कोरोना टीका
X

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज से शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। मुजफ्फरनगर जनपद में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने भले ही अभी यह टीका नहीं लगवाया हो, लेकिन अन्य जनपदों में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने टीका लगवाकर लोेगों को प्रेरित किया है।


जनपद में तैनात रहे दो आईपीएस अफसरों की तस्वीर भी टीकाकरण कराते हुए वायरल हो रही हैं। यहां पर एसएसपी रहे आईपीएस दीपक कुमार ने भी आज कोविड-19 वैक्सीन लगवाकर पुलिस फोर्स को मोटिवेट किया, दीपक कुमार अयोध्या में एसएसपी/डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं, वहीं यहां पर एसपी सिटी रहे आईपीएस सतपाल अंतिल इन दिनों फतेहपुर जनपद में पुलिस अधीक्षक हैं, उन्होंने भी कोविड टीकाकरण कराकर लोगों को संदेश देने का काम किया है।

Next Story