undefined

नाबालिग की हत्या का खुलासा: मां और किरायेदार के बीच थे अवैध संबंध, वीडियो बनाने पर लड़की को दिया था दवा की जगह जहर

नाबालिग की हत्या का खुलासा: मां और किरायेदार के बीच थे अवैध संबंध, वीडियो बनाने पर लड़की को दिया था दवा की जगह जहर
X

कानपुर। कानपुर में नाबालिग को जहर देकर मारने की घटना में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कानपुर के काकादेव में प्रेमिका की नाबालिग बेटी ने छिपकर अश्लील वीडियो बना लिया। किरायेदार प्रेमी ने राज खुलने के डर से नाबालिग किशोरी को दवा की जगह जहर देकर मार डाला। जबकि, प्रेमिका ने प्रेमी पर उसकी संपत्ति हथियाने के लिए इकलौती बेटी की हत्या का आरोप लगा सीपी से शिकायत की थी। रविवार को पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी किरायेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि विजयनगर में रहने वाली महिला ने 19 फरवरी को काकादेव थाने में नाबालिग बेटी की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मूलरूप से मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी किरायेदार कमल मिश्रा समेत छह लोगों को नामजद किया था। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि कमल मिश्रा के मृतक नाबालिग की मां से किराये पर रहने के दौरान अवैध संबंध हो गए थे। बेटी ने अपनी मां और किरायेदार कमल मिश्रा का अश्लील वीडियो बना लिया था। इसका पता कमल को लगा तो राज खुलने का डर सताने लगा। इसलिए 16 फरवरी को कमल मिश्रा ने नाबालिग की तबीयत खराब होने पर उसे दवा की जगह पानी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे नाबालिग की मौत हो गई। मां को पहले लगा कि तबीयत बिगड़ने से ही बेटी की मौत हुई है। बाद में उसे भनक लगी कि किरायेदार ने उसकी संपत्ति के लालच में इकलौती बेटी को जहर देकर मार डाला, तब रिपोर्ट दर्ज कराई। बेटी की मौत के बाद परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इसके बाद घर लौटी मृतका की मां को प्रेमी कमल मिश्रा के कपड़ों की जेब से जहर की गोलियां मिलीं, तब उसे पूरी कहानी समझ में आई। फिर भी उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि कमल ने उसकी बेटी की हत्या अवैध संबंधों का राज खुलने के डर से की थी। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि महिला अपने पति और बेटी के साथ विजयनगर में रहती थी। अपने मकान को लेकर उनका दो पड़ोसी परिवारों से विवाद है। दंपती का आरोप है कि मकान पर कब्जे की नीयत से उनकी एक सहेली पिंकी से साठगांठ कर उसे उनके घर पर किराये का कमरा दिलवा दिया। कैंसर के चलते पिंकी का निधन हो गया, लेकिन उसके यहां आने वाले कमल मिश्रा ने फिर भी कमरा खाली नहीं किया। इसके बाद कमल ने परिवार से नजदीकी बढ़ाई। बाद में मृतका की मां और कमल के बीच अवैध संबंध हो गए। जांच में अन्य आरोपियों की कोई भूमिका नहीं मिली है।

Next Story