मूर्ति खंडित होने से गांव घिससुखेड़ा में तनाव, पुलिस बल तैनात

X
Dilsad Malik9 July 2025 8:31 AM IST
मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घिससुखेड़ा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव में स्थापित बाबा गोरखनाथ जी की मूर्ति को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को अपने घेरे में लेकर शांति बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
मूर्ति खंडित होने की खबर से स्थानीय ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चरथावल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
Next Story