अब गांवों में भी हर दिन लगेगा कोरोना टीका!
अब अगले सप्ताह से सभी मेडिकल कालेज, सभी जिला अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छह दिनों में कोविड वैक्सीनेशन लगातार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश भर में मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में ही सोमवार से शनिवार तक कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण अभियान में राज्य सरकार ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका लगवाने के लिए अब गांव देहात में भी सप्ताह में छह दिन कोरोना टीका लगाये जाने की व्यवस्था की है। सरकार की ओर से अभी तक केवल जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में ही यह व्यवस्था की गयी थी, जबकि गांव-देहात में बने सरकारी अस्पतालों में सप्ताह में तीन दिन ही कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कराया जा रहा था। इस सीएचसी और पीएचसी के साथ ही मेडिकल कालेजों को भी इससे आच्छादित किया जायेगा और रविवार को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन टीकाकरण की व्यवस्था रहेगी।
राज्य के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सरकार ने प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन से आच्छादित करने के लिए अभियान में परिवर्तन किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के अनुसार अब अगले सप्ताह से सभी मेडिकल कालेज, सभी जिला अस्पताल व सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार से शनिवार तक सप्ताह के छह दिनों में कोविड वैक्सीनेशन लगातार किया जाएगा।
कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य की प्रेसवार्ता... https://t.co/J37Holgxot
— Government of UP (@UPGovt) March 14, 2021
उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश भर में मेडिकल कालेज और जिला चिकित्सालय में ही सोमवार से शनिवार तक कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार सप्ताह में केवल तीन दिन ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब इस व्यवस्था में परिवर्तन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी सप्ताह में छह दिन सोमवार से शनिवार तक कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी जनपदों को दिशा निर्देश भेज दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार से प्रारम्भ हो रहे सप्ताह में यह व्यवस्था लागू कर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,86,221 क्षेत्रों में 5,12,724 टीम दिवस के माध्यम से कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए 3,15,14,761 घरों की 15,30,03,873 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। एसीएस अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 178 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5,94,693 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 96,162 सैम्पल की जांच की गई। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 3,27,57,452 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के अन्तर्गत अब तक कुल 26,43,841 कोविड वैक्सीन की डोज लगाई गई है, इनमें से 20,30,600 व्यक्तियों को पहली डोज लगी है। वहीं 6,13,241 को दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।