undefined

MUZAFFARNAGAR-शहर में अब बिना नाली बनाये नहीं होगा सड़क निर्माणः मीनाक्षी स्वरूप

नगरपालिका अध्यक्ष ने एई निर्माण को दिए चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांचने के निर्देश, पांच वार्डों में दो करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन

MUZAFFARNAGAR-शहर में अब बिना नाली बनाये नहीं होगा सड़क निर्माणः मीनाक्षी स्वरूप
X

मुजफ्फरनगर। नगरीय जल निकासी को दुरुस्त करने के लिए शहरी क्षेत्र में नगरपालिका परिषद् के द्वारा किये जा रहे नाला निर्माण कार्यों के साथ ही पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने पांच वार्डों में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से हुए विकास कार्य जनता को समर्पित करते हुए उनका उद्घाटन किया। इस दौरान वार्डों में पहुंची पालिकाध्यक्ष का नागरिकों ने विकास की सौगात देने पर पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान शिकायत मिलने पर पालिकाध्यक्ष ने बिना नाली सम्मिलित किये कोई भी सड़क निर्माण नहीं करने के सख्त निर्देश दिये और सहायक अभियंता निर्माण को शहर में चल रहे विकास कार्यों का मानक और गुणवत्ता के पैमाने पर भौतिक सत्यापन करते हुए रिपोर्ट मांगी है।


नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा राज्य वित्त, 15वें वित्त एवं मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में करीब 1.90 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत कार्यों के पूर्ण होने पर उनका लोकार्पण कर जनता को विकास की सौगात देने का काम किया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष द्वारा शहर के पांच वार्डों में मौहल्ला जाट कालोनी, नुमाइश कैम्प, पंचशील कालोनी, गऊशाला नदी रोड, आनन्दपुरी कच्ची सड़क और बचन सिंह कालोनी आदि क्षेत्रों में दो नाला निर्माण और सात सीसी सड़क एवं नाली निर्माण कार्यों का उद्घाटन कर यह कार्य जनता को समर्पित किए और भरोसा दिलाया कि शहर में जल्द ही हम जल निकासी को बेहतर करेंगे और विकास की इस रफ्तार को लगातार गति प्रदान की जायेगी।

वार्ड संख्या 22 के अन्तर्गत बचन सिंह कालोनी में करीब 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो सड़कों और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। वार्ड संख्या 23 आनन्दपुरी में 20 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। वार्ड 28 में करीब 80 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व नाली निर्माण के साथ ही चरथावल मोड़ से प्रेम कुंज रेजीडेंसी तक नाला निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ। यह नाला वित्तीय वर्ष 2024-25 में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अन्तर्गत स्वीकृत किया गया था। वार्ड 42 और वार्ड 24 में करीब 40 लाख रुपये की लागत से दो सीसी सड़क व नाली निर्माण के साथ ही स्टेडियम रोड पर नुमाइश कैम्प से तरणताल तक नाला निर्माण कार्य पूर्ण होने पर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने लोकार्पण करते हुए जनता को समर्पित किये। वार्ड 28 में पहुंचने पर नागरिकों ने पुष्प वर्षा के साथ पालिकाध्यक्ष का अभूतपूर्व अभिनंदन किया।


पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि जनपद में पालिका के स्तर से नये और पुराने क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। नव विस्तारित क्षेत्र में सड़क, पेयजल, पथ प्रकाश और अन्य मूलभूत सुविधाओं एवं सेवाओं को हम सुदृढ़ कर रहे हैं। जल निकासी के लिए कई नये नाला निर्माण कार्य पूर्ण हुए हैं और अनेक अंडर कंस्ट्रक्शन है। कुछ नये नाला निर्माण कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। आगामी दिनों में हम शहर का ड्रेनेज सिस्टम भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, इसके लिए अंतर विभागीय समन्वय बनाने पर काम हो रहा है, ताकि एक समृ( और सर्वसभागिता के साथ बेहतर कार्य कर पायें। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सड़क निर्माण में नाली छोड़ देने की शिकायत मिली हैं। इसके लिए हमने सख्ती के साथ निर्देश जारी कर दिये हैं कि शहर में अब कोई भी सड़क बिना नाली के निर्मित नहीं कराई जायेगी। सहायक अभियंता निर्माण नैपाल सिंह को इसकी मॉनीटरिंग करने और शहर में चल रहे निर्माण कार्यों मानक और गुणवत्ता के पैमाने पर कराये जाने, भौतिक सत्यापन कर जांचने और रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जहां नाली छोड़कर सड़क निर्माण कराया गया है, उसके लिए जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर, प्रवीण खेड़ा, सभासद मोहित मलिक, अमित पाल, रविकांत काका, शिवम मुन्ना, सतीश कुकरेजा, कपिल पाल, अलका शर्मा व जेई निर्माण कपिल कुमार मौजूद रहे।

Next Story