मुजफ्फरनगर की युवा प्रतिभा को अब रोजगार मिलेगा अपने शहर में
मंत्री कपिल देव ने किया आईआईए के कैंपस कनेक्ट पोर्टल का शुभारंभ, कहा-ये पोर्टल एक सार्थक पहल

मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुजफ्फरनगर चैप्टर द्वारा आईआईए कैंपस कनेक्ट के अंतर्गत होटल में एक भव्य जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा रहे। इस अवसर पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, उपायुक्त उद्योग जैस्मिन फौजदार सहित सहारनपुर, शामली, कैराना, बुढ़ाना से आए आईटीआई प्रतिनिधि, गांधी पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के प्रधानाचार्य तथा बड़ी संख्या में उद्योगपति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ चैप्टर चेयरमैन अमित जैन ने अतिथियों का स्वागत कर किया। तत्पश्चात कैंपस कनेक्ट पोर्टल का शुभारंभ मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, सीडीओ कमल किशोर देशभूषण और राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने बटन दबाकर किया। आईआईए के निवर्तमान चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए केंद्रीय नेतृत्व और सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्हें लखनऊ में मुजफ्फरनगर चौप्टर को मिले तीन अवार्ड मंत्री एवं जिलाधिकारी के करकमलों से प्रदान किए गए।
चैप्टर चेयरमैन अमित जैन ने कहा कि कैंपस कनेक्ट का उद्देश्य युवाओं को उद्योगों से सीधे जोड़ना, उद्यमिता को प्रोत्साहित करना और आत्मनिर्भर मुजफ्फरनगर की दिशा में ठोस कदम उठाना है। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि आईआईए ने रोजगार देने के लिए कैंपस कनेक्ट पोर्टल की शुरुआत कर युवाओं और उद्यमियों को जोड़ने का सराहनीय कार्य किया है। अब मुजफ्फरनगर के युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार मिलेगा। यह पहल पूरे प्रदेश के लिए आदर्श साबित होगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने इसे दूरदर्शी पहल बताते हुए कहा कि शिक्षा और उद्योग जगत के बीच सेतु का निर्माण होगा, जिससे छात्रों को व्यवहारिक अनुभव और उद्योगों को कुशल मानव संसाधन मिलेगा। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि कैंपस कनेक्ट मुजफ्फरनगर के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। इस वेबसाइट के माध्यम से आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को स्थानीय उद्योगों में प्रशिक्षण व रोजगार मिलेगा। आईआईए के विशेष सचिव अमन गुप्ता ने पोर्टल की तकनीकी जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अनमोल अग्रवाल एवं राहुल मित्तल ने किया। अंत में आईआईए की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने सभी उद्यमियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में अशोक अग्रवाल, अश्वनी खंडेलवाल, पंकज अग्रवाल, नीरज केडिया, मनोज अरोरा, सुधीर गोयल, नवीन अग्रवाल, शरद जैन, अमित गर्ग, दीपक सिंघल, सुशील अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, उमेश गोयल, अनमोल गर्ग, राज शाह, नमन जैन, प्रेरक जैन, अरविंद मित्तल, प्रीतुल जैन, अंकुर गर्ग, डॉ. यशपाल सिंह, संजीव मित्तल, एफ.सी. मोगा, अनुराग अग्रवाल, शमित अग्रवाल, असद फारुकी, मोहित गर्ग, सत्य प्रकाश रेशु, सुजीत कुमार, चंदन अग्रवाल, अनुज कुच्छल, गुंजन गुप्ता, अशोक शाह, सौरभ मित्तल,सीए अतुल अग्रवाल, सीए राजीव सिंगल, राहुल सिंघल, राहुल प्रकाश, आर.के. सैनी, जे.के.मित्तल, नईम चांद, स्पर्श अग्रवाल, अक्षत जैन, अक्षत जिंदल, वैभव मित्तल, शिरीष गर्ग, प्रतीक किशोर मित्तल, अंसार मलिक आदि भारी संख्या मे उद्यमी उपस्थित रहे।