undefined

MUZAFFARNAGAR-खालापार में अब पालिका के कूड़ा वाहनों की नो एंट्री

हादसे में मौत के बाद ईओ ने कंपनी और स्वास्थ्य विभाग को दिये निर्देश, रविवार से ही लागू की गई नई व्यवस्था, मेरठ रोड होते हुए रामपुरम से प्लांट तक ले जाये गये कूड़े के बड़े वाहन, सूजड़ू चुंगी की ओर से भी विकल्प चुनने के आदेश

MUZAFFARNAGAR-खालापार में अब पालिका के कूड़ा वाहनों की नो एंट्री
X

मुजफ्फरनगर। शहर में बारिश के बीच ही नगर पालिका परिषद् के कूड़ा वाहन डंपर से हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो जाने के बाद पालिका प्रशासन जागा है। खालापार मार्ग को अति व्यस्त मानते हुए पालिका प्रशासन ने कूड़ा वाहनों की वहां पर नो एंट्री का आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए विकल्प के रूप में रामपुरम मार्ग या सूजडू चुंगी के रूट को चुनने का काम किया जायेगा। रविवार से इस आदेश पर अमल करते हुए बड़े कूड़ा वाहनों को रामपुरम गेट से प्लांट तक ले जाया गया। इसको नियमित करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए कूड़ा निस्तारण में जुटी कंपनी और स्वास्थ्य विभाग दोनों के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए खालापार से कूड़ा वाहनों को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

शहर से निकलने वाले कूड़े का निस्तारण पालिका द्वारा किदवईनगर स्थित प्लांट पर कराया जा रहा है। वर्तमान में एमआईटूसी सिक्योरिटी एण्ड फैसिलिटीज प्रा. लि. पालिका से अनुबंध के आधार पर यह कार्य कर रही है। सभी कूड़ा वाहन खालापार के रास्ते होकर प्लांट तक पहंुचते हैं। कई बार यहां पर वाहनों से हादसों में लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को बारिश के दौरान भी पालिका के कूड़ा वाहन डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गत दिवस चरथावल के मोहल्ला मुर्दापट्टी निवासी युवक नसीम अपने भतीजे मुंतजिर के साथ शहर में दवाई लेने आ रहा था। इस समय बारिश हो रही थी और सड़क पर पानी भी भरा था। वे मीनाक्षी चौक की तरफ जा रहे थे। जबकि सामने से कूड़ा लेकर नगर पालिका का बिना नंबर का ट्रक आ रहा था। खालापार में धोबियों के चबूतरे के पास ट्रक की टक्कर से बाइक चला रहा मुंतजिर व पीछे बैठा नसीम नीचे गिरकर घायल हो गए। लोगों ने गंभीर घायल नसीम को उठा कर एक दुकान के बाहर लिटाया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टर ने नसीम को मृत घोषित कर दिया। बाद में घटनास्थल पर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा, नौकरी और खालापार में पालिका के कूड़ा वाहनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग रखी थी।


इसी को देखते हुए पालिका की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कंपनी के परियोजना प्रबंधक को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार को भी खालापार से कूड़ा वाहनों के आवागमन रोकने के लिए निर्देश दिये हैं। इन निर्देशों के तहत रविवार को कूड़ा वाहन खालापार से नहीं भेजे गये। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि 29 जून को खालापार में हुए हादसे के बाद लोगों की प्रमुख मांग यही थी कि कूड़े के बड़े वाहनों का खालापार में प्रवेश नहीं हो, इसी को लेकर कंपनी और स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किये गये हैं। एमआईटूसी कंपनी के हल्के और भारी वाहन कूड़ा लेकर किदवईनगर स्थित प्लांट पर खालापार से ही होकर गुजरते हैं। पालिका के वाहन भी यहीं से जाते हैं। इसको लेकर बड़े वाहनों को अलग रूट से ले जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है। इसमें रामपुरम गेट वाले मार्ग के साथ ही सूजड़ू चुंगी की ओर से प्लांट तक बड़े कूड़ा वाहनों का आवागमन कराने के सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि रविवार से बड़े वाहन वेकल्पिक मार्ग से ही ले जाये गये हैं। यही रूट नियमित किया जायेगा। खालापार से केवल हल्के कूड़ा वाहनों का ही आवागमन कराया जायेगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि रविवार को कंपनी को भी नये आदेशों से अवगत कराया गया है। खालापार में बड़े कूड़ा वाहनों की नो एंट्री कर दी गई है। इसके साथ ही रामपुरम गेट से नया रूट तय करते हुए बड़े कूड़ा वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया है।

पालिका का ही था हादसे में शामलि डंपर और ड्राईवर

मुजफ्फरनगर। खालापार में बारिश के बीच हादसे का कारण बना डंपर नगरपालिका परिषद् का ही था और उस पर चालक भी पालिका का ही कर्मचारी था। पालिका ने कंपनी को कार्य करने के लिए अपने 28 वाहन सुपुर्द किये थे, जिनमें काम्पेक्टर, जेसीबी, लोडर और ट्रैक्टर के साथ ही डंपर भी शामिल रहे। 2 डंपर चालकों ने कंपनी में रिपोर्ट नहीं किया तो ये दोनों वाहन पालिका को लौटा दिये गये थे। इनमें एक प्रदीप और दूसरा शंकर नामक चालक चला रहे हैं। दोनों डंपर पालिका ही चलवा रही है। इनमें से प्रदीप के डंपर से उसके हाथों हादसे में नसीम की मौत हुई है। वर्तमान में कंपनी 11 डंपर चलवा रहे हैं। जो रोजाना दो से तीन चक्कर प्लांट तक लगा रहे हैं। ईओ के आदेशों के बाद अब कंपनी ने भी अपने बड़े वाहनों को नये मार्ग से प्लांट तक ले जाने की तैयारी की है।

Next Story