undefined

अब 26 दिसम्बर तक बनवा सकेंगे अपनी नई वोट

निर्वाचन आयोग ने बढ़ाई मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की अवधि, छूटे वोटरों को मिला एक और मौका

अब 26 दिसम्बर तक बनवा सकेंगे अपनी नई वोट
X

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के दौरान चल रहे मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण अभियान में छूटे मतदाताओं को अपनी वोट बनवाने और मताधिकार का अधिकार पाने के लिए एक और अवसर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने अब 26 दिसम्बर तक पुनरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। इसमें वोट बनवाने की अवधि बढ़ गई है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत समीक्षा करते हुए ज्यादा से ज्यादा छूटे मतदाताओं को इस अवसर पर लाभ उठाने के लिए तैयार करने के निर्देश दिये।

जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह के साथ मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वोटर कार्ड बनवाने से छूटे हुए वोटर की वोट बनाये जाने की प्रगति के संबंध में यूटयूब पर लाइव संबोधन के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायत समिति सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, अमीन, आँगनवाड़ी, आशा, एएनएम, बीएलओ और कोटेदार को आवश्यक दिशाकृनिर्देश प्रदान किये। जिलाधिकारी ने अपने दिशा निर्देशों में कहा कि 18 व 18 वर्ष आयु से अधिक कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे। उन्होंने विधानसभा वार सभी मतदान केंद्रों पर प्राप्त फाॅर्म संख्या 6, 7, 8 की विस्तृत समीक्षा कर जिन केंद्रों पर मानक से कम फाॅर्म प्राप्त हुए है, उन सभी बूथ लेवल अधिकारी को ससमय अधिक से अधिक फार्म प्राप्त कर जेंडर रेश्यो एवं 18 वर्ष की आयु पार कर रहे युवाओं की संख्या के अनुसार फार्म प्राप्त कर आयोग के मोबाइल एप पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं एवं नागरिकों को वोटर हेल्पलाइन के संबंध में जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि बढ़ाकर 26 दिसंबर, 2023 तक कर दी गई है। इस अवधि में सभी वोटरों के फार्म लेकर मोबाईल एप के माध्यम से अपलोड करें या तहसील मे जमा करें। उन्हांेने यह भी निर्देशित किया कि मृतक नागरिकों के संबंध में मृत्यु प्रमाण अथवा मृतक के संबंधित का लिखित रुप से बयान दर्ज कराने के उपरान्त ही अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। जिलाधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजर को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान केन्द्रों पर बूथों के बाहर बैनर का प्रयोग करें, जिससे अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके तथा महिला मतदाताओं एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम जोड़ने पर बल दिया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सुबोध कुमार भी उपस्थित रहे।

Next Story