undefined

मुजफ्फरनगर की डिस्टलरियों पर अफसरों का छापा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की पहुंच और इस्तेमाल की हर संभावना को खत्म करने के प्रयासों में जुटे मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को संयुक्त टीम द्वारा डिस्टलरियों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की।

मुजफ्फरनगर की डिस्टलरियों पर अफसरों का छापा
X

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब की पहुंच और इस्तेमाल की हर संभावना को खत्म करने के प्रयासों में जुटे मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के तंत्र को तहस नहस करने के साथ ही अब डिस्टलरियों पर पैनी निगाह बनाने शुरू कर दी है। शुक्रवार को संयुक्त टीम द्वारा डिस्टलरियों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही की गयी। इस कार्यवाही में कोई अनियमितता तो नहीं मिली, लेकिन हड़कम्प मचा रहा। इसके साथ ही डिस्टलरियों को पुलिस प्रशासन ने सतर्क रहने के निर्देश देते हुए चेतावनी दी है कि हर स्तर पर निगरानी की जा रही है, कोई गड़बड़ी की गयी तो बड़ी कार्यवाही होगी।


बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में पंचायत चुनाव में अवैध शराब की आपूर्ति को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर शराब तस्करों के ताने बाने को छिन्न भिन्न किया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब कसीदगी के मामलों को भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को जेल भेजने के साथ ही शराब तस्करों पर भी अंकुश लगाया जा रहा है। जनपद में कहीं न कहीं पुलिस लगातार अवैध शराब के धंधे पर प्रहार कर रही है।

वहीं डीएम और एसएसपी भी अपने गांव गांव भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए अवैध शराब की जानकारी अफसरों तक पहुंचाने की अपील करते हुए जागरुकता लाने का काम कर रहे हैं। वही अब डीएम और एसएसपी के निर्देशन में जनपद में संचालित हो रही डिस्टलरियों पर भी सतर्क दृष्टि बनाने का काम शुरू कर दिया गया है ताकि पंचायत चुनाव में अवैध शराब की पहुंच की सारी संभावनाओं को खत्म किया जा सके।


डीएम और एसएसपी के निर्देशन में आज पुलिस, प्रशासन और आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों ने डिस्टलरियों पर छापामार कार्यवाही करते हुए व्यवस्थाओं को परखने का काम किया। शुक्रवार को एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश पूरे दलबल के साथ थाना रामराज क्षेत्र में स्थित टिकौला डिस्टलरी पर पहुंचे। अफसरों के इस औचक निरीक्षण से डिस्टलरी पर हड़कम्प मच गया।

अफसरों ने डिस्टलरी के मैन गेट से बाटलिंग पैकिंग प्लांट तक बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने शराब पैकिंग में लगे कर्मचारियों से भी वार्ता की और डिस्टलरी से शराब की आपूर्ति के लिए निकलने वाले कैंटरों व अन्य गाड़ियों के बारे में भी डिस्टलरी के स्टाफ व अन्य अधिकारियों से पूछताछ की गयी। रामराज में टिकोला डिस्टलरी पर छापेमार कार्यवाही के बाद इस संयुक्त टीम द्वारा नई मण्डी थाना क्षेत्र के जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी डिस्टलरी पर औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान भी डिस्टलरी पर गहन जांच की गयी।


नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने बताया कि शासन के आदेश हैं कि पंचायत चुनाव में अवैध शराब की आपूर्ति नहीं होने दी जाये। इसके लिए डिस्टलरियों की भी चैकिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दोनों ही जगह पर कोई गंभीर अनियमितता नहीं मिली है। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग भी चैक की गयी। इसके अलावा स्टाक और स्टाफ की स्थिति को भी परखा गया। आबकारी विभाग की टीम के साथ पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने बार कोड को भी परखा। इस दौरान डिस्टलरी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह डिस्टलरी से निकलने वाली शराब की आपूर्ति का पूरा रिकार्ड रखने के साथ ही लोडिंग से रवानगी तक की सीसीटीवी फुटेज को भी नियमित रूप से रिकार्ड में रखेंगे। इसके अलावा सप्लाई लेकर निकलने वाले वाहनों में जीपीआरएस सिस्टम भी लगाया जाये ताकि उनकी आॅनलाइन निगरानी भी की जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रखी जायेगी।

Next Story