undefined

पंचायत चुनाव-जहरीली शराब ने मचाया कोहराम, 6 की मौत

प्रधान पद के प्रत्याशी ने गांव में रैली निकाली और इस दौरान पूरे गांव के लोगों को खुलकर शराब बांटी गयी। यही शराब पीने से ग्रामीणों की हालत खराब होने लगी और इस मामले में 6 लोगों की मौत हो गयी।

पंचायत चुनाव-जहरीली शराब ने मचाया कोहराम, 6 की मौत
X

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मौत का पहला तांडव सामने आया है। शासन और प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी गांवों में चुनावी महफिलों में मिलावटी और अवैध शराब का पूरा दौर चल रहा है। इसी कारण आज जहरीली शराब ने पंचायत चुनाव की महफिल में कोहराम मचाकर रख दिया। इस महफिल में परोसी गई नकली शराब पीने के कारण 6 लोगों की मौत हो गयी। इस मामले में कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर जांच बैठा दी गयी है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जहरीली शराब पीने के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तीन लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को पंचायत चुनाव रैली में एक उम्मीदवार ने जहरीली शराब परोसी। मामला उदयपुर थान क्षेत्र के कटरिया गांव का है। घटना के संज्ञान में आने के बाद एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश गांव में पहुंचे। एडीजी ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की। एडीजी ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव में प्रधान प्रत्याशी ने रैली का आयोजन किया था। रैली में समर्थकों को मिलावटी शराब बांटी। शराब पीने से ग्रामीणों के तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद एक बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई। तीन लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। मामले कार्रवाई करते हुए एसओ, आबकारी इंस्पेक्टर समेत 4 को निलंबित कर दिया गया है। घटना में एसओ राकेश कुमार प्रजापति, आबकारी इंसपेक्टर लालगंज प्रभुनारायण, आबकारी सिपाही लक्ष्मीकांत, हल्का लेखपाल संजय यादव को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने मामले में आला अधिकारियों ने रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इससे पहले संग्रामगढ़ इलाके में जहरीली शराब पीने का मामला सामने आया था। इस मामले में 7 कर्मचारियों को निंलबित किया गया था।

जहरीली शराब पीने से कटरिया गांव निवासी प्रदीप, दिलीप, राजकुमार, किशुन पासी और राममिलन की मौत हो गई। जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इन सभी का इलाज अस्पातल में चल रहा है। पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू कर दी तो पता चला कि एक प्रधान उम्मीदवार ने बुधवार को रैली निकाली थी। रैली में ग्रामीणों को शराब परोसी गई थी। शराब पीने के बाद से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और 6 लोगों की मौत हो गई।

Next Story