सत्ता में बैठे लोग संविधान को कमजोर कर रहेः इकरा हसन
कैराना सांसद ने कहा-मुजफ्फरनगर मेरे वालिद की कर्मभूमि, एडीएम ने मेरा नहीं सदन-जनता का अपमान किया
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय, महावीर चौक पर शनिवार को संविधान मान स्तंभ दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैराना से सांसद इकरा हसन नेे संविधान के मूल्यों और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति जनचेतना को मजबूत करने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
कैराना से सपा की सांसद इकरा हसन ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान आज देश की जनता के लिए गंभीर विषय है। आज के दिन ही हमें संविधान मिला था। आज जो लोग सत्ता में बैठे वो लगातार ये प्रयास कर रहे हैं कि जनता को मिले संवैधानिक अधिकारों को कमजोर किया जाये। वो सामने से या पीछे दरवाजे से ऐसी योजना लाने का प्रयास कर रहे हैं। ये संविधान ही हम जैसे देश के पिछड़ों, दलितों शोषितों और वंचितों की सुरक्षा की गारंटी है। यह नहीं रहेगा कि हम सभी की सुरक्षा कोई नहीं कर पायेगा। सांसद इकरा ने ऐसा संविधान देने के लिए डॉ. भीमराव अम्बेडकर को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश के हर वर्ग को संविधान के रूप में अधिकारों का एक सुरक्षा कवच दिया है। इस सरकार ने संवैधानिक संकट पैदा किया है और ऐसे में हमें सोचना होगा कि बदलाव लाया जाये।
उन्होंने बिहार में एसआईआर को बैकडोर की एनआरसी बताते हुए कहा कि ये सरकार मतदाता पहचान के नाम पर देश में रहने और देश का नागरिक होने का प्रमाण बिहार के लोगों से मांग रही है। खुद उनके मंत्री को अपने पूर्वजों के कागज नहीं मिल रही है। ये लोग जनता को वोट के अधिकार से भी वंचित कर रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में सरकार स्कूल मर्ज के नाम पर अधिकारों से वंचित कर रही है। गरीब अपने बच्चों को शिक्षा दिलाने से वंचित होगा। इस सरकार को जनसरोकारों से कोई लेना देना नहीं है। इकरा ने कहा कि आज इस सरकार को बदल कर संविधान के मूल्यों का संरक्षण करने वाली सरकार को लाने का संकल्प लेना होगा।
सपा सांसद ने कहा कि मुजफ्फरनगर से लगाव बहुत पुराना है। ये धरती मेरे वालिद की राजनीतिक कर्मभूमि रही है। उस दौर के चुनाव में आपने मेरे वालिद को भरपूर प्रेम देकर जिताने का काम किया था, जब टीवी वाले उनको चुनावी बिसात पर चौथे नम्बर पर बता रहे थे। यहां से जिताकर आपने संसद में भेजा और सेवा का अवसर दिया। लगाव की यह डोर तभी से हमारे परिवार से जुड़ी है। 2024 में हमने कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर की लोकसभा सीटें जीती हैं। मुजफ्फरनगर में भले ही सपा का केवल एक विधायक है, तो ये भी याद रखो कि यहां भाजपा का भी एक ही विधायक है और जो दूसरे जीते हैं, उसमें सपा की ही जीत छिपी हुई है। ऐसे में समीकरण साफ है कि इस जिले की सभी छह सीटें हम जीत सकते हैं। कार्यकर्ता अपनी ताकत को समझकर मेहनत करे और खींचतान में दूसरों को अपने बीच में स्थान नहीं देना है। सोच और दिल बड़ा रखते हुए सभी एकजुटता के साथ पार्टी के लिए काम करें। टिकट को भी मिले, लेकिन कार्यकर्ता केवल एक ही लक्ष्य बनाकर काम करे कि हमें अपनी सरकार बनानी है। एडीएम प्रकरण में साथ देने वालों का आभार जताते हुए कहा कि ये मेरी नहीं बल्कि उस सदन और पद की बेइज्जती है, जहां जनता ने मुझे चुनकर भेजा है। यह लड़ाई हमने छोड़ी नहीं है, हम संघर्ष करेंगे और जीतेंगे।
चरथावल विधानसभा सीट से विधायक पंकज मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार संविधान को तोड़ने का काम कर रही है। मुजफ्फरनगर में लोगों के कपड़े उतारकर उनके धर्म की पहचान करने का प्रयास किया गया। अगर सरकार कोई कानून लाती है तो सरकार की जिम्मेदारी है, उसे लागू करने का। अधिकारी आज बेलगाम हैं। यहां के विधायक व यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री शिकायत करते हैं कि एसडीएम नहीं मान रही हैं। प्रयागराज के कैबिनेट मंत्री भी अधिकारियों की शिकायत करती हैं। अफसरशाही हावी है। हमारी बहन और पार्टी सांसद इकरा के साथ दुर्व्यवहार किया गया, एक सांसद के साथ यह व्यवहार सही नहीं ठहराया जा सकता है। एक आम आदमी को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। इसी को लेकर यहां आज संविधान मान स्तंभ दिवस मनाकर रोष जताया गया है।