undefined

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिले धनगर समाज के लोग

जाति प्रमाण पत्र को लेकर बनी समस्या का समाधान कराने की मांग, मंत्री ने दिया आश्वासन

केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान से मिले धनगर समाज के लोग
X

मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के नेतृत्व में धनगर समाज के सैकड़ों लोग शनिवार को केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के आवास पर उनसे मिले। इस दौरान महासंघ के नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को बताया कि उत्तर प्रदेश में दूसरे जनपदों में धनगर समाज के लोगों के अनुसूचित जाति में प्रमाण पत्र बनाने के लिए कोई रोक नहीं है, लेकिन लगातार समस्या उठाये जाने और प्रदर्शन व आंदोलन के बावजूद जनपद मुजफ्फरनगर में समाज के लोगों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाये जा रहे हैं। इसी को लेकर लोगों ने मंत्री के समक्ष भी रोष प्रकट किया। मंत्री ने भरोसा दिया कि वो सरकार में समाज की बात रखेंगे और जल्द ही समाधान कराया जायेगा।

अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पूर्व सभासद अरविन्द धनगर ने बताया कि शनिवार को समाज के सैंकड़ों लोगों ने जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने की समस्या को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की और समाज के लोगों के एससी श्रेणी में जाति प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस बातचीत के दौरान केन्द्रीय राज्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द धनगर समाज के जिन लोगों के प्रमाण पत्र अभी नहीं बने हुए हैं, उनके प्रमाण पत्र अति शीघ्र बनवाये जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस मामले में आगामी रणनीति बनाने को लेकर आनंदपुरी स्थित पाल धर्मशाला में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में धनगर समाज का केंद्र के लिए अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनाए जाने से आहत लोगों ने प्रदेश के प्रमाण पत्र को भी निरस्त कराना शुरू कर दिया है। धनगर समाज के लोगों का कहना है कि केंद्र में लाभ नहीं मिलने के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक स्वेच्छा से जनपद में 100 से ज्यादा समाज के लोगों ने अपना एससी का आरक्षण निरस्त कराने के बाद ओबीसी का प्रमाण पत्र बनवाने का काम किया है। उनका कहना है कि जो लोग इसके खिलाफ कोर्ट चले गये तो कोर्ट में जीत के बाद उनको जिला प्रशासन के द्वारा एससी में केन्द्र का प्रमाण पत्र जारी करा दिया गया है। जो समाज के गरीब और गैर रसूखदार लोगों के साथ अन्याय है। अरविंद धनगर का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 में धनगर जाति को एससी का प्रमाण पत्र जारी करने का शासनादेश जारी किया है, लेकिन जिलों में अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण आदेश लागू ही नहीं हो पा रहे हैं। प्रशासन केंद्र का एससी का प्रमाण पत्र जारी नहीं करता। ग्राम प्रधान खानुपूर राजीव धनगर, अरविंद धनगर, बिजेन्द्र धनगर, सतीश धनगर, ओमपाल सिंह, शशि धनगर, पलटू सिंह, राजकुमार, लेखराज, नरसिंह, कपिल धनगर, अजय पाल, आशीष धनगर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story