undefined

MUZAFFARNAGAR RAIN-जनता ने जनप्रतिनिधियों को दिखाये बदहाली के नाले

मंत्री कपिल देव ने रामपुरी से रामलीला टीला तक अफसरों संग किया गहन स्थलीय निरीक्षण, कई जंगह बंद मिली जल निकासी, सीवर भी दिखे गन्दगी से लबरेज, जलभराव पर जनाक्रोश

MUZAFFARNAGAR RAIN-जनता ने जनप्रतिनिधियों को दिखाये बदहाली के नाले
X

मुजफ्फरनगर। शहर में विकास की चकाचौंध के बीच लापरवाही और अनदेखी की बदहाली से परेशान जनता गुस्से में है और जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों को विकास का आईना दिखाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। शहर में दो बड़ी बारिश के बाद जलभराव से आक्रोशित लोगों ने जनता के बीच पहुंचे मंत्री कपिल देव और अफसरों को बदहाली के नालों का हाल दिखाया, जिनकी सफाई और निर्माण पर सरकार का एक मोटा बजट कई विभागों के द्वारा खर्च करने का दावा किया जाता है। जनता में असंतोष को देखकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिकारियों से जल निकासी को बेहतर करने के लिए सुझाव के साथ ही समस्या बने रहने को लेकर रिपोर्ट भी तलब की है। फोन पर कई अधिकारियों को फटकार लगाई और जनता को भरोसा दिया कि जल्द ही एक विस्तृत कार्ययोजना बनाकर समस्याओं के स्थाई समाधान पर काम होगा।


शहर में 30 जून को 130 मिमी और नौ जुलाई को 121 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इतनी भारी बरसात के कारण शहर से गांव देहात तक हाल बेहाल नजर आया, लेकिन बारिश के साथ नालों का गन्दा पानी घरों और दुकानों में भर जाने के कारण लोग आक्रोशित हो गये और गुरूवार को शहर के हनुमानपुरी रामलीला टीला के महिला पुरुषों ने सुबह से रात तक सड़क पर रहकर हंगामा किया। इसमें कई जनप्रतिनिधियों को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा। प्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायक का भी जनता ने घेराव किया।


नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रात से ही जनता के बीच मौजूद हैं। देर रात वो रामलीला टीला में सड़क पर धरने पर बैठे लोगों के बीच पहुंचे, यहां महिलाओं ने बेहद गुस्सा जाहिर करते हुए उनके सामने ही कहा कि भाजपा के विधायक, मंत्री और चेयरमैन होने के बावजूद शहर में जलभराव, टूटी सड़कें और कूड़े की समस्या से जीवन दयनीय हो रहा है। महिलाओं ने जलभराव से घरों का हाल दिखाया। कहा परेशानी नालों से नहीं, सही ढंग से सफाई नहीं होने और बेतरतीब किये गये विकसा कार्य से हो रही है। लोगों के आक्रोश के बीच ही मंत्री कपिल देव ने निकाय प्रभारी एडीएम प्रशासन संजय सिंह, ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह, जल निगम एक्सईएन, सीएनडीएस के अधिकारियों को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई। संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल बुलाकर स्थिति का निरीक्षण कराया और समस्या के स्थायी समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए। नाले और सीवर की सफाई के लिए तत्काल टीम को लगवाया। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि जल निकासी, सफाई और नालों के पुनर्निर्माण आदि कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ किया जाए।

रामपुरी से रामलीला टीला तक तीन किलोमीटर पैदल भ्रमण कर जानी समस्या

मुजफ्फरनगर। रात को रामलीला टीला पर लोगों के बीच पहंुचकर धरना समाप्त कराने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार की सुबह रामपुरी में जनता के बीच पहुंचे और यहां से रामलीला टीला तक करीब तीन किलोमीटर लंबे एरिया में गली गली घूमते हुए पैदल ही स्थलीय निरीक्षण करते हुए नालों की सफाई और समस्या को समझने का प्रयास किया। उन्होंने एडीएम प्रशासन संजय सिंह, पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के साथ ही जल निगम, सीएनडीएस, सेतु निगम, सिंचाई विभाग के अफसरों को भी मौके पर तलब किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री कपिल देव रामपुरी से लद्दावाला, गणेशपुरी, मिमलाना रोड, रामलीला टीला तक पहंुचे और गली गली नालों तथा सीवर लाइन का निरीक्षण करते हुए उनके नक्शों और डीपीआर को भी मौके पर ही तलब करते हुए समस्या को समझने का प्रयास किया। नागरिकों ने मंत्री को नालों की बदहाली दिखाई और बंद सीवर भी ढक्कन खोलकर दिखाये, जिनसे पानी ओवर फलो हो रहा था। लोगों में कड़ी नाराजगी बनी हुई थी।


मंत्री कपिल देव ने कहा कि शहर के मौहल्ला रामपुरी व मिमलाना रोड क्षेत्र में भारी बारिश के चलते उत्पन्न जलभराव और नालों की सफाई से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ लगभग 3 किलोमीटर लंबे क्षेत्र का पैदल दौरा कर अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नालो व नालियों की सफाई, जल निकासी व्यवस्था के सुधार और सफाई कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जल निकासी में बनी बाधा को लेकर पालिका, जल निगम और प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि कुछ विशेष प्वाइंट को चिन्हित कर समस्या समाधान की ओर बढ़ा जा सके। हमें मिलकर जनता की पीड़ा को दूर करना और उन्हें स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण देना हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है। जब तक आखिरी व्यक्ति को राहत नहीं मिलती, तब तक यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

ईओ पालिका ने ठेकेदार को हड़काया, दोबारा नाले साफ कराने के निर्देश

मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने मंत्री कपिल देव के निरीक्षण के दौरान ही नालों की सफाई के लिए कार्य कर रहे ठेकेदार को मौके पर ही तलब करते हुए खूब हड़काया और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से भी नाला सफाई को लेकर रिपोर्ट तलब की है। ईओ ने बताया कि हाल ही में पालिका की बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिलने के बाद पांच बड़े नालों के अलग अलग टैण्डर छोड़कर कार्य शुरू कराया गया है। यह कार्य करीब 30 लाख रुपये से कराया जा रहा है।


प्रतिदिन नालों की सफाई कार्य कराने की रिपोर्ट विभाग से प्राप्त हो रही है, लेकिन दो बड़ी बारिश में शहर में विपरीत स्थिति उत्पन्न होने के कारण अब ठेकेदारों को दोबारा से नालों की सफाई करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्माण विभाग के एई नैपाल सिंह को निर्देश दिये गये हैं कि शर्तों के अनुरूप नालों की तली झाड़ सफाई होने तक ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही निर्माण, स्वास्थ्य और जलकल विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर जल निकासी में बनी समस्या पर विस्तृत सर्वे के साथ रिपोर्ट मांगी गई है। कहा कि जल निकासी में नालों पर अतिक्रमण, लोगों के द्वारा प्लास्टिक वेस्ट, थर्माकोल और सिंगल यूज प्लास्टिक के साथ ही गोबर व गन्दगी नालों में बहाने के कारण भी ये समस्या गंभीर बनी हुई है। निरीक्षण के दौरान रामपुरी और गणेश पुरी में दूध डेयरियों से गोबर सीधा नालियों में बहाया जा रहा था, दो डेयरी संचालकों का चालान कटवाया गया है।

Next Story