undefined

सांवले रंग पर चिढ़ाते थे लोग, इंजीनियरिंग के छात्र ने दे दी जान

सुबह 5.30 बजे जब सोसाइटी के लोग मार्निंग वाक के लिए निकले तो संयम का शव पड़ा देखकर सुरक्षा गार्ड और पुलिस को सूचना दी। संयम को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सांवले रंग पर चिढ़ाते थे लोग, इंजीनियरिंग के छात्र ने दे दी जान
X

गौतमबुद्धनगर। नोएडा में इंजीनियरिंग के एक छात्र सांवला रंग होने से आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि संयम सांवला रंग होने के कारण मानसिक अवसाद रहता था। किसी ने यह नहीं सोचा था कि वह इतना गहरे अवसाद में है कि आत्महत्या कर सकता है। सुबह उसने अपार्टमेंट की 15 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना सेक्टर -49 थाना क्षेत्र की महागुन माडर्न सोसाइटी की है।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-142 स्थित मोबाइल कंपनी में नौकरी करने वाले प्रशांत गढियार परिवार समेत महागुन माडर्न सोसाइटी में रहते हैं। उनका बेटा संयम शहर के एक नामी स्कूल में 11वीं में पढ़ाई कर रहा था। सुबह 5.30 बजे जब सोसाइटी के लोग मार्निंग वाक के लिए निकले तो संयम का शव पड़ा देखकर सुरक्षा गार्ड और पुलिस को सूचना दी। संयम को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि छात्र अपने सांवले रंग को लेकर तनाव में रहता था। अभी कुछ दिन पहले ही उसके रंग पर किसी ने टिप्पणी कर दी थी, जिससे वह परेशान था। फिलहाल पुलिस आत्महत्या समेत तमाम अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि संयम ने 15वी मंजिल से कूदकर जान दी है। एडीसीपी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि छात्र का रंग सांवला था, जिसे लेकर किसी ने कभी टिप्पणी कर दी थी। जिसके बाद से वह अपने रंग को लेकर परेशान रहता था। इससे पहले भी एक बार छात्र ने इसी तरह का प्रयास किया था। उस वक्त परिवार के लोगों ने उसे समझा बुझाकर शांत कर दिया था।

Next Story