undefined

MUZAFFARNAGAR-ई-रिक्शा में पिकअप ने मारी टक्कर, छात्रा सहित दो की मौत

शाहपुर में गांव से स्कूल जाने के लिए निकले बच्चे हुए भयंकर हादसे का शिकार, रिक्शा चालक सहित चार बच्चों की हालत गंभीर, मचा कोहराम

MUZAFFARNAGAR-ई-रिक्शा में पिकअप ने मारी टक्कर, छात्रा सहित दो की मौत
X

मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर कस्बे में अलसुबह घर से स्कूल और कामकाज पर जाने के लिए निकले स्कूली बच्चे और ग्रामीण भयंकर हादसे का शिकार हो गये। बच्चों और ग्रामीणों से भरी ई रिक्शा में तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर सड़क के नीचे खाई की ओर पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी। हादसे में एक स्कूली छात्रा और एक अन्य युवक की मौत हो गई, जबकि रिक्शा चालक सहित चार बच्चे गंभीर बताये गये हैं। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल बच्चों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए बच्चे और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी प्रयासों में जुटे हुए हैं। कई लोगों को शाहपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर से स्कूल छात्र-छात्राओं और अन्य ग्रामीणों को लेकर शाहपुर आ रहा ई रिक्शा चालक हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि सवेरे करीब आठ बजे जब ई रिक्शा चालक क्षेत्र के बसी-आदमपुर मार्ग पर स्थित ईंट भट्टे के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे पिकअप गाड़ी चालक ने ई रिक्शा में सीधे टक्कर मार दी।


टक्कर लगते ही ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गये और रिक्शा सड़क किनारे खाई की ओर पलट गई। इस दुखद हादसे में ई रिक्शा में सवार दर्जनों लोग घायल हुए हैं, इनमें से एक छात्रा वर्णिका के साथ ही एक अन्य व्यक्ति नाजिम की मौत हो गई। ई रिक्शा चालक सहित अन्य घायलों को पहले शाहपुर सीएचसी भेजा गया, लेकिन गंभीर हालत में वहां से रिक्शा चालक और चार बच्चों को जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया, जिनमें वर्णिका भी शामिल थी। अस्पताल में उपचार के दौरान वर्णिका ने दम तोड़ दिया।

रिक्शा चालक की भी हालत गंभीर बताई गई है। घटना की जानकारी मिलने पर बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन पुलिस की सूचना पर पहले सीएचसी शाहपुर पहुंचे, इसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल तक दौड़ लगाई। हादसे के बाद परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल के साथ ही सीएचसी पर लग गई थी।


सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, थाना प्रभारी ब्रजेश शर्मा और नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजन भी बच्चों का उपचार कराने के लिए अस्पताल पहुचे थे। एक घायल बच्ची के पिता धर्मेन्द्र निवासी आदमपुर ने बताया कि गांव ही रिक्शा से बच्चे रोजाना शाहपुर स्थित सीबीएसई के विद्यालय मैक्स मैन्सन पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए जाते थे।

आज सवेरे उनको पुलिस की ओर से सूचित किया गया कि ई रिक्शा का एक्सीडेंट हो गया है। धर्मेन्द्र ने बताया कि रिक्शा में करीब नौ छात्र छात्राओं के साथ ही अन्य ग्रामीण भी सवार थे। ई रिक्शा चालक के साथ ही कुछ अन्य बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हादसा कैसे हुए उनको नहीं पता वो तो सूचना मिलते ही दौड़ पेड़े थे। उनकी बच्ची की हालत ठीक है।

Next Story