MUZAFFARNAGAR-नामांकन को पुलिस प्रशासन अलर्ट
एडीएम और एसपी सिटी ने कचहरी का किया निरीक्षण, बेरिकेडिंग कराने के दिए निर्देश, 27 और 28 अपै्रल को मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए दाखिल किये जायेंगे नामांकन, डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब पहले चरण के लिए चुनाव कराने को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने कचहरी में निरिक्षण किया और बेरिकेटिंग की व्यवस्थाओं को लेकर दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते हुए उनको आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए एमसीसी का पूर्ण पालन करने के लिए कहा। साथ ही डीएम कार्यालय स्थित कंट्रोल रूम को भी सक्रिय कर दिया गया है।
निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समय से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। सुरक्षा की दृदृष्टि से लगाए गए बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस बल को निर्देश दिये गये कि नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजा जाये। बिना आईडी कार्ड अनावश्यक लोगों को प्रवेश न दिया जाये।
वहीं जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने जिला पंचायत के सभागार में लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ बैठक की, जिसमें ने सभी राजनीतिक दलों से निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने जाने के लिए सहयोग की अपील की। साथ ही राजनीतिक दलों को आचार संहिता लागू होने के बाद प्रत्याशियों के नामांकन, घोषणा पत्र और आचार संहिता के दौरान आयोग की गाइडलाइन और दिशा निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ ही सभी राजनीतिक दलों से उनके स्टार प्रचारकों की रैलियों, रोड शो और अन्य होने वाले चुनावी आयोजनों के लिए खर्च के प्रावधान की भी जानकारी दी गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सभी राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों, संगठनों, समूहों और वर्तमान में चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान राजनैतिक प्रवृति से संबंधित विज्ञापन टेलीविजन रेडियो चैनल, इंटरनेट आधारित मीडिया, सोशल मीडिया और केबिल नेटवर्क सहित वेवसाइट पर प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही होगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासनध्उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, जाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर आईएएस, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम राजकुमार मित्तल एवं अन्य अधिकारी तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।