undefined

गाजियाबाद में पुलिस ने पकड़ा 40 लाख का गांजा

तेलंगाना से सस्ते दामों पर नशीला पदार्थ लाकर यूपी में सप्लाई करने वाले 5 तस्कर गिरफ्तार, वाहन और 150 किलोग्राम गांजा बरामद, महिला को भी रखते हैं साथ।

गाजियाबाद में पुलिस ने पकड़ा 40 लाख का गांजा
X

गाजियाबाद। शहर कोतवाली पुलिस ने जनपद में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान में सोमवार को बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस टीम द्वारा 40 लाख रुपये कीमत के 150 किलोग्राम नशीले पदार्थ गांजा के साथ एक महिला सहित 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार और वाहन भी बरामद किये हैं।


सोमवार को एसपी सिटी प्रथम ने पत्रकारों को बताया कि जनपद गाजियाबाद में एसएसपी कलानिधि नैथानी के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सदीप सिंह की टीम द्वारा बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि आज साजन कट चैकी क्षेत्र सिविल लाइन पुलिस टीम चैकिंग में व्यस्त थी। इसी दौरान पुलिस ने कुछ लोगों को संदेह होने पर रोका, इनके पास से पुलिस ने 150 किलोग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में परमार्थ पुत्र शिव नरायण, सतीश पुत्र सुबेदार, रामबाबू शाह पुत्र विनोद, सुग्रीव ठाकुर पुत्र मुन्नी और सुग्रीव की पत्नी रेनू उर्फ रानी शमिल हैं। ये सभी लोग ग़ज़िआबाद के ही निबासी हैं

उन्होंने बताया कि ये आरोपी पूर्व में कई मुकदमों में वांछित हैं। इन सभी को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 150 किग्रा. गांजा के अलावा 03 अदद चाकू नाजायज एव एक स्विफ्ट डिजायर कार व एक मोटर साइकिल एनएक्सजी स्पलेण्डर बरामद हुई। पकडे गये अभियुक्तो के अनुसार बरामद गांजा की बाजार में कीमत लगभग 40 लाख रूपये है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा तेलागना राज्य से कम कीमत पर गाँजा लाकर दिल्ली एनसीआर में ऊंचे दामों पर सप्लाई करने का किया जाता हैं। ये लोग गाँजा जिस गाडी में लाते है उस पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर रखते हैं, एक राज्य से दूसरे राज्य में आते समय उस राज्य व जनपद का रजिस्ट्रेशन नम्बर बदल लेते है जिससे चैंकिंग के दौरान पकड़े जाना का खतरा कम होता है। अपने साथ महिला को रखते हैं, जिससे चैंकिंग के दौरान महिला रहने से परिवार का सदस्य बताकर आगे बढ़ने में आसानी होती है।

गाँजा ट्रान्सपोटेशन करते समय ये लोग अपने चार पहिया वाहनों में पीछे वाले सीट और डिग्गी के नीचे और बीच में मोडिफाई कर जगह बनाकर गाँजा उसी में छिपाकर रखते हैं, जिससे चैकिंग के दौरान डिग्गी व कार के अन्दर कोई पकड़ नहीं सकता है। एनसीआर क्षेत्र में गांजा पहुँच जाने के बाद ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गांजा सप्लाई कर इससे बडा लाभ अर्जित करते हैं। उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य साधियों के बारे में जानकारी की जा रही है। बरामद चार पहिया वाहन जिस पर गलत रजिस्टेशन नम्बर लिखा है, उसके मालिक की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार एंव बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद, उप निरीक्षक दिनेश पाल सिंह, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार प्रभारी सविलास सैल गाजियाबाद, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, कांस्टेबल सतीश, कास्टेबल अखिलेश कुमार, महिला कांस्टेबल अनीता शामिल रहे।

Next Story