गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, 12 आरोपी पकड़े, एक फरार
तीन आरोपियों के पैर में लगी पुलिस की गोली, 3 गोवंश को जिंदा बचाया
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार सुबह क्षेत्र के गांव मिमलाना के जंगल में मुठभेड़ में 12 गोकश को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से तीन गोवंश जिंदा बरामद किये गए। गोकशी की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस ने मिमलाना गांव के जंगल में दबिश दी तो वहां गोकशी करने की तैयारी कर रहे आरोपियों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। जबकि एक आरोपी फरार है, उसकी तलाश के लिए टीम को लगा दिया गया है। तीन गोवंश जिंदा बचा लिए गए। गोकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं।
एसएसपी अभिषेक सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया को शहर कोतवाली पुलिस के गुडवर्क की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज कोतवाली पुलिस की मिमलाना रोड पर कुछ बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग जंगल में गौकशी करने के लिए जा रहे हैं। इसमें पुलिस की गोली लगने के कारण भूरा उर्फ शोएब पुत्र मौ. सलीम छोटा, मनव्वर उर्फ भोलू पुत्र यूसुफ और तहसीम पुत्र सलीम घायल हुए हैं। जबकि नाजिम, नवाब, कलीम, तनवीर, गयूर, हनीफ, शहजाद, राशिद और इकराम को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उपकरण, अवैध शस्त्र, बाइक और तीन जिंदा गोवंश बरामद किये गये हैं। एसएसपी ने बताया किे ये लोग गिरोह बनाकर गोकशी और गोमांस की सप्लाई करने के काम में लगे रहते हैं। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत भी मौजूद रहे।