undefined

पुलिस की शातिर लुटेरों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार

शाहपुर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से की थी लूट, एक साथी हुआ फरार, पुलिस टीम को मिला नगद इनाम

पुलिस की शातिर लुटेरों से मुठभेड़, चार गिरफ्तार
X

मुजफ्फरनगर। दिन निकलते ही पुलिस की शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरोह का एक बदमाश फरार होने में सफल रहा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये बदमाश ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने बदमाश के पास से लूट की रकम से 72 हजार रुपये नगद बरामद किये हैं।


एसएसपी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शाहपुर पुलिस एवं एसओजी टीम की चैकिंग के दौरान दिन निकलते ही शातिर लुटेरों से मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया, कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश से तलाशी के दौरान लूटी हुई 72 हजार की नगदी, 1 टेबलेट, 2 बाइक व 3 तमंचे भी बरामद किये हैं। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 10 जनवरी की शाम भौराकलां क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर से कलेक्शन कर लौट रहे भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बदमाशों ने 3 लाख रुपये और अन्य सामान लूट लिया था तथा फरार हो गये थे। इसके बाद पुलिस टीमों को लगाया गया था।


मंगलवार की अल सुबह शाहपुर पुलिस टीम पलडी बाईपास पर चैकिंग कर रही थी। यहीं पर शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गयी। इसमें पुलिस की गोली से बदमाश प्रवीण उर्फ लड्डू निवासी रूहासा मेरठ घायल हो गया, जबकि उसके तीन साथी बदमाशों सुमित राणा निवासी इनायतपुर गाजियाबाद, रणधावा सिसौदिया निवासी गांव खटाना गौतमबु(नगर और प्रवीण पुत्र विजेन्द्र निवासी खोकनी ककरौली को गिरफ्तार कर लिया गया। इनका एक साथी सुमित पाल निवासी सिखरेडा फरार हो गया। एसएसपी ने बताया कि प्रवीण और सुमित जेल में बंद थे और 10 दिसम्बर को कोर्ट में पेशी के दौरान मिले थे। इसी बीच उन्होंने लूट की वारदात की योजना बनाई थी और अपने दूसरे साथियों के साथ शाहपुर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट की घटना की थी। उन्होंने पुलिस टीम की प्रशंसा की और शाहपुर पुलिस व एसओजी टीम को 10000 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद भी मौजूद रहे।

Next Story