MUZAFFARNAGAR-संकट में सहारा बन रही पुलिस, मायूस चेहरों पर लौट रही मुस्कान
कांवड़ यात्रा के दौरान गुम हो रहा सामान और साथी, बिछुडों को मिलाने का हो रहा काम
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा अब भक्तों की भीड़ के कारण एक बड़े मेला का रूप ले रही है। इस बीच भीड़ बढ़ने के कारण कांवड़ियों के साथ घटना भी हो रही है। कहीं कांवड़ खो रही है, तो कहीं सामान गुम हो रहा है, तो कहीं पर अपनी टोली से कोई कांवड़िया बिछड़ रहा है। अंजान शहर में ऐसे संकट के बीच फंसे शिव भक्तों के मायूस चेहरों पर मुस्कान लेकर के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस और प्रशासन एक बड़ा सहारा बन रहा है। पुलिस ने कई बिछुड़ों को मिलाया तो वहीं गुम हुआ सामान भी कांवड़ियों को बरामद कर सौंपने का काम किया जा रहा है।
गंगनहर शिविर से गायब कांवड़िया बरामद
भोपा थाना क्षेत्र के निरगाजनी गंग नहर पनचक्की के पास लगे कावड़ शिविर से एक कावड़िया दिनेश पंडित पुत्र लेखराम निवासी टपूकड़ा अलवर राजस्थान, प्रातः लगभग 3.00 बजे गुम हो गया था। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो भोपा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 6 घंटे से गायब दिनेश को गंग नहर के निकट बाजरे के खेत से सकुशल बरामद कर उसे उसके कांवडिया साथी सोनू पुत्र अमर सिंह सैनी, गौरव पुत्र सतीश के सुपुर्द कर दिया है, बिछड़े साथी को पाकर तीनों खुश हो गये।
गुम हुई कांवड़ को बरामद कर शिव भक्त को सौंपा
शनिवार की देर रात्रि थाना खालापार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि मिनाक्षी चौक कांवड शिविर के पास से रोहिणी दिल्ली निवासी शिव भक्त वंश कुमार की कांवड़ चोरी हो गयी है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कांवड़ की तलाश कराई गयी तो उक्त कांवड विकास प्राधिकरण के पास अन्य शिव भक्त के पास मिल गयी। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि भूलवश शिव भक्त द्वारा उक्त कांवड़ को अपनी समझ कर उठा लिया गया था। पुलिस द्वारा दोनों कांवड को वापस कराते हुए शिव भक्तों को सकुशल उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।
पुरकाजी पुलिस ने लौटाया गुम हुआ बैग
थाना पुरकाजी पुलिस को कावंड़ मार्ग पर गस्त के दौरान सूली वाला बाग के पास स्थित एक दुकान के पास 01 बैग लावारिस अवस्था में रखा हुआ मिला, जिसे खोलकर देखा तो उसमें किसी शिव भक्त का सामान रखा हुआ था। पुलिस द्वारा कांवड़ मार्ग पर चल रहे शिव भक्तों एवं कांवड़ शिविर में जाकर प्रचार प्रसार किया गया तो 01 शिव भक्त द्वारा बैग को स्वयं का होना बताया गया। सामान की शिनाख्त के बाद बैग कांवड़िया को सौंप दिया गया।
गुम बैग और मोबाइल मिला तो खिल उठा चेहरा
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने कांवडिया शंकर लाल शर्मा पुत्र बंशीधर शर्मा निवासी जईपुर राजस्थान का गुम हुआ बैग एवं मोबाइल उस तक पहंुचाने का काम किया। कांवड़ियां ने बताया कि बैग में मोबाइल फोन के अलावा पैसे व कपड़े आदि सामान था, जो पुलिस ने तलाश कर उस तक पहंुचाकर उपकार किया। एसएचओ ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि भोपा थाने पर कांवड़ियों ने सूचना दी थी। इसके बाद टीम को लगाया गया। बैग, फोन और पैसा व अन्य सामान पाकर कांवड़ियां खुश नजर आया और यात्रा पर आगे बढ़ गया।