- आजम खां को आदतन अपराधी और भू माफिया बता सुप्रीम कोर्ट में जमानत का विरोध
- जितेन्द्र नारायण त्यागी को तीन माह की अंतरिम जमानत
- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने के लिए दो दिन का समय मांगा
- मुंबई ब्लास्ट के चार फरार आतंकी गिरफ्तार
- पैदल मार्ग टूटने से केदारनाथ यात्रा बाधित
- ज्ञानवापी पर रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश होने पर संशय
- सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी पर सुनवाई आज, हिंदू संगठन ने भी दायर की याचिका
- मौसम आज भी देगा राहत, जल्द आएगा मानसून
- हरिद्वार से लौट रहा परिवार हादसे का शिकार, 5 की मौत
- नीमच में दो समुदायों के बीच पथराव व आगजनी के बाद निषेधाज्ञा
कछुआ गांव में पुलिस टीम पर हमला, दरोगा-सिपाही घायल
आक्रोशित अभियुक्तों के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें दरोगा कृष्ण राज सिंह एवं सिपाही, दिलीप सिंह घायल हो गए।

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी के सैनी इलाके के नरसिंहपुर कछुआ गांव में चोरी के नामजद अभियुक्त के घर दबिश देने पहुंची पुलिस पार्टी पर अभियुक्तों के परिजनों ने मिलकर हमला कर दिया जिसमें एक दरोगा और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं समेत छह व्यक्तियों के विरु नामजद रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नरसिंहपुर कछुआ गांव के पिंटू एवं सिंटू दोनों सगे भाई हैं। कुछ दिन पहले शीतला धाम कड़ा थाना क्षेत्रके दारानगर कस्बा स्थित एक विद्युत ट्रांसफार्मर का तेल चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त है जिनकी गिरफ्तारी के लिए बुधवार की रात शीतला धाम कड़ा की पुलिस टीम घर में छापा मारा। दोनों वांछित अभियुक्त घर से भाग जाने में सफल रहे। आक्रोशित अभियुक्तों के परिजनों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें दरोगा कृष्ण राज सिंह एवं सिपाही, दिलीप सिंह घायल हो गए। सूचना पाकर भारी संख्या में कई थानों की पुलिस पहुंच गई। हमलावर दो महिलाओं सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए गए हैं।