undefined

MUZAFFARNAGAR---उपायुक्त राज्य कर के समक्ष उठाई व्यापारियों की समस्या

व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में अधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल

MUZAFFARNAGAR---उपायुक्त राज्य कर के समक्ष उठाई व्यापारियों की समस्या
X

मुजफ्फरनगर। व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के निस्तारण के लिए व्यापारी नेता कृष्णगोपाल मित्तल उपायुक्त राज्य कर से मुलाकात की गई। इस दौरान समस्या के समाधान की मांग करते हुए व्यापारी नेताओं ने अधिकारी को ज्ञापन भी दिया।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त राज्य से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, नगराध्यक्ष राकेश त्यागी, संयुक्त महामंत्री पवन वर्मा, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल शामिल रहे। व्यापारियों के द्वारा जीएसटी विभाग के उपायुक्त राज्य कर प्रशासन अभय सिंह से मुलाकात की गई एवं उनसे विभाग द्वारा कुछ व्यापारियों पर साल 2017-18, नौ माह के कराए केस के जो नोटिस आ रहे हैं, उस पर चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि जिन कुछ व्यापारियों को विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं उन्हें घबराने की आवश्यकता नहीं है। स्कूटनी के तहत विभाग द्वारा नोटिस जारी किए हैं, ऐसे व्यापारी आॅनलाइन ही उसका जवाब दे सकता है। प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि जनपद के कुछ व्यापारियों द्वारा हमें बताया गया कि उनको जीएसटी विभाग द्वारा नोटिस आए हैं, उसके संबंध में आज उपायुक्त राज्य कर से मुलाकात की गई व व्यापारियों की समस्या का निदान कराया गया।

Next Story