undefined

मुजफ्फरनगर, मेरठ-बिजनौर समेत कई जिलों में बारिश, सहारनपुर में ओलावृष्टि

मुजफ्फरनगर, मेरठ-बिजनौर समेत कई जिलों में बारिश, सहारनपुर में ओलावृष्टि
X

मुजफ्फरनगर। सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश हुई, साथ ही तापमान में गिरावट आ गई और नवरात्र से ही गुलाबी ठंड शुरू हो गई। मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश से तापमान में कमी आई है। वहीं सहारनपुर जनपद में ओलावृष्टि हुई। बिजनौर में तेज बारिश हुई। जिले में सुबह से ही तेज हवा चल रही थी और दिन में ही अंधेरा छा गया और शहर व देहात समेत सभी अच्छी बारीश हुई। मुजफ्फरनगर अच्छी बारिश हुई, जबकि सहारनपुर जनपद में सोमवार की सुबह तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। शहरी क्षेत्र में केवल बारिश लेकिन गंगोह, नकुड, चिलकाना और सरसावा क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के बाद जनपद में ठंडक बढ़ गई। उधर सहारनपुर नगर क्षेत्र में सीवर डालने के लिए खुद के सड़कों पर कीचड़ बन गया जिसकी वजह से भागीरो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुजफ्फरनगर में एकाएक बदले मौसम के मिजाज ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। खेतों में जलभराव के कारण सरसों की बुआई लेट होगी। इसके अलावा कोल्हू का संचालन भी रूक गया है। तेज हवा के साथ आई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। उधर, शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है। सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई बारिश जारी है। बिजनौर जनपद में सोमवार सुबह से ही मौसम में बदलाव हुआ। सुबह साढ़े दस बजे आसमान में काले बादल छा गए थे। बादल छाने से दिन में अंधेरा हो गया। जनपद में बारिश के साथ हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया। अंधेरा इतना था कि मानों दिन में ही रात हो गई और वाहन लाइटों के सहारे गंतव्य तक पहुंचे। जिले में कई जगह अच्छी बारिश भी हुई। किसान चिंतित है कि ऐसे मौसम में ओलावृष्टि न हो जाएं।

Next Story