सरकार के खिलाफ आज मथुरा में बजेगा रालोद का रणसिंघा
X
Dilsad Malik12 Oct 2020 1:23 AM GMT
मथुरा। हाथरस में गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जाते समय हुए लाठीचार्ज ने राष्ट्रीय लोक दल को नई संजीवनी दी है।
इस घटना के बाद मुजफ्फरनगर में बसपा को छोड़कर संपूर्ण विपक्ष को जुटाने वाले राष्ट्रीय लोक दल उपाध्यक्ष जयंत चौधरी आज मथुरा में यूपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रहे हैं।
कल मथुरा से बजेगा रणसिंघा! #क्रांति #किसान_बचाओ#HaritBoys pic.twitter.com/6oz8VId1xQ
— Jayant Chaudhary (@jayantrld) October 11, 2020
मुजफ्फरनगर में 7 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोक दल द्वारा जा लोकतंत्र बचाओ रैली की गई वहीं आज मथुरा में जयंत चौधरी नए किसान बचाओ का नारा देते हुए सरकार के खिलाफ बड़े पंचायत जोड़ने का काम शुरू कर दिया है मुजफ्फरनगर से भी बड़ी संख्या में राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता और किसान मथुरा कुछ हाल है
Next Story