undefined

MUZAFFARNAGAR-रतनपुरी पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा

एक शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का शत प्रतिशत माल किया बरामद

MUZAFFARNAGAR-रतनपुरी पुलिस ने 12 घण्टे में किया चोरी का खुलासा
X

मुजफ्फरनगर। रतनपुरी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही चोरी की घटना का खुलासा करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके पास से चोरी किया गया शत प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। चोरी के आरोपी को पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष रतनपुरी के नेतृत्व में मंगलवार को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा 12 घण्टे के अन्दर शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही राहुल कुमार पुत्र श्याम कुमार निवासी सद्दीक नगर थाना खतौली द्वारा थाना रतनपुरी पुलिस को लिखित तहरीर दी गयी थी कि साजिद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सठेड़ी द्वारा रात्रि में उसके ससुरालीजन के घर से जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी थी।

तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी और 12 घंटे के भीतर आरोपी सादिक को गिरफ्तार कर लिया गया। सादिक के पास से पुलिस ने सोने और चांदी के जेवरात बरामद किये है, जिनको चुराया गाय था। इनमें सोने का मंगलसूत्र और महिला की अंगूठी तथा चांदी की पाजेब और बिछवे शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक संजय कुमार और रमेश चन्द, कांस्टेबल विकास और विपिन शामिल रहे।

Next Story