undefined

KAWAL KAND---10वीं बरसी पर सचिन-गौरव को किया याद

केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल, स्वामी यशवीर महाराज और उमेश मलिक सहित सैंकड़ों ने दी श्रद्धांजलि

KAWAL KAND---10वीं बरसी पर सचिन-गौरव को किया याद
X

मुजफ्फरनगर। साल 2013 में साम्प्रदायिक दंगों की पृष्ठभूमि में शामिल रहे कवाल कांड में मारे गये ममेरे भाई सचिन और गौरव की 10वीं बरसी पर उनको राजनेताओं और आम लोगों ने मिलकर याद किया। इस दौरान गांव में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई, जिसमें पहुंचे केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने कहा कि सचिन और गौरव की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा। उन्होंने ग्रामीणों के साथ हवन में आहुति दी और पुष्प अर्पित करते हुए उनको याद किया।


बता दें कि अगस्त 2013 में गांव कवाल निवासी शाहनवाज पुत्र सलीम पर हमला करते हुए उसकी हत्या करने के बाद भागते कवाल के मजरा मलकपुरा निवासी ममेरे भाइयों सचिन तालियान और गौरव तोमर को ग्रामीणों की भीड़ ने गांव में ही घेर लिया और जबरदस्त पिटाई की गई। इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। इसके बाद ही जनपद में साम्प्रदायिक तनाव बन गया था और इसकी परिणीति दंगों के रूप में लोगों को झेलने के लिए विवश होना पड़ा। उस घटना के बाद से प्रत्येक साल मलकपुरा में सचिन के घर पर दोनों भाईयों को याद करने के लिए राजनेता और अन्य लोग पहुंचते हैं। सोमवार को मलकपुरा में सचिन और गौरव की 10वीं पुण्यतिथि पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूजा-हवन कार्यक्रम हुआ। इसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ. वीरपाल निर्वाल, स्वामी यशवीर महाराज और पूर्व विधायक उमेश मलिक ने शामिल होकर सचिन के पिता रविन्द्र सिंह से मुलाकात कर दोनों दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति की प्रार्थना की। राजनेताओं के साथ ही ग्रामीणों ने भी हवन में आहुति दी और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दोनों को याद किया।


दुसरी ओर मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान के एटूजेड कालोनी स्थित आवास पर सोमवार को आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने वेद मंत्रोच्चार से देवयज्ञ किया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य के सानिध्य में सम्पन्न यज्ञ में डाॅ.बालियान के पिता एवं जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यज्ञमान रहे। ब्रह्म डा. श्रद्धा आर्या और संचालन गजेंद्र सिंह राणा ने किया। आंनद पाल सिंह आर्य, डा. जीत सिंह तोमर के साथ ही इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने यज्ञ में आहुतियां दी।

Next Story