undefined

रिटायर फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या

गोली लगने पर धीरज सामने चकरोड से होकर दौड़ा तथा कुछ दूर पर खेत में गिर गया। परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस चैकी लांक पर दी।

रिटायर फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या
X

शामली। 2013 के दंगों मेें काफी प्रभावित रहे गांव लांक में सोमवार रात रिटायर फौजी के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मृतक के पिता की तहरीर पर एक नामजद समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

ग्राम लांक निवासी रिटायर्ड फौजी राजसिंह का पुत्र धीरज (45) अपनी कार से गांव के बाहर अपने फार्म हाउस पर ट्यूबवेल के पास खड़ा था। तभी नीटू निवासी लांक, एक अन्य अज्ञात के साथ बाइक से आया और धीरज पर फायरिंग कर दी। गोली लगने पर धीरज सामने चकरोड से होकर दौड़ा तथा कुछ दूर पर खेत में गिर गया। परिजनों ने वारदात की सूचना पुलिस चैकी लांक पर दी।

पुलिस घायल धीरज को सीएचसी शामली ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक शामली, अपर पुलिस अधीक्षक शामली तथा क्षेत्राधिकारी नगर ने भी ग्राम लांक पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि जानकारी मिली है कि धीरज तथा आरोपी नीटू दोनों दोस्त थे। दोनों के बीच विवाद की जानकारी की जा रही है। कोतवाली शामली पर नीटू एवं एक अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।

Next Story