undefined

कृष्णनगरी मथुरा से जयंत का संदेश लेकर योगी से मिलने रवाना हुए रालोद विधायक

26 फरवरी को एनडीए के राज्यसभा के सदस्य पद पर प्रस्तावित चुनाव में वोटिंग करने को रालोद के नौ विधायक तैयार, सुबह करेंगे सीएम योगी से मीटिंग

कृष्णनगरी मथुरा से जयंत का संदेश लेकर योगी से मिलने रवाना हुए रालोद विधायक
X

मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल का भाजपा के साथ गठजोड़ पक्का है। हालांकि एनडीए में जयंत चौधरी के शामिल होने की औपचारिक घोषणा अभी बाकी है, लेकिन इससे पूर्व रालोद पूरी तरह से एनडीए के घटक दल के रूप में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मिल रहे दिशा निर्देशों पर अमल कर रहा है।

रविवार को भगवान श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में जयंत चौधरी ने अपने नौ विधायकों की मीटिंग बुलाई, उनको एक राजनीतिक संदेश दिया और सभी विधायक जयंत को राम-राम कहकर लाखन नगरी लखनऊ के लिए रवाना हो गये। सोमवार को सुबह लोकभवन में दस बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में होने वाली भाजपा एवं एनडीए के घटक दलों के विधायकों की मीटिंग में रालोद के सभी नौ विधायक शामिल होंगे।


सूत्रों के अनुसार मथुरा की मीटिंग में जयंत चौधरी ने अपने सभी विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए जारी व्हिप का पालन करने के साथ ही एनडीए प्रत्याशियों के लिए मतदान करने का सियासी संदेश दिया है। इन रालोद विधायकों के मतदान पर ही सभी की निगाह टिकी हुई हैं। हालांकि पार्टी ने सभी विधायकों के साथ होने का दावा किया है, लेकिन सपा के चेहरे के रूप में रालोद का हैंडपम्प लेकर चुनाव जीतने वाले तीन विधायकों अनिल कुमार, चंदन सिंह चैहान और गुलाम मौहम्मद के लिए यह चुनाव रालोद-भाजपा गठबंधन की हलचल में अग्निपरीक्षा जैसा है।

Next Story