undefined

MUZAFFARNAGAR-शहर के बीच सीवर लीकेज से सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने त्वरित संज्ञान लेकर शुरू कराया राहत कार्य, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने मौके पर पहुंच संभाली स्थिति

MUZAFFARNAGAR-शहर के बीच सीवर लीकेज से सड़क धंसी, बड़ा हादसा टला
X

मुजफ्फरनगर। शहर के मीनाक्षी चौक के पास शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई, जब सीवर लाइन के लीकेज के चलते मिट्टी बैठ जाने के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। देखते ही देखते वहां करीब 10 फुट चौड़ा और 8 फुट गहरा गड्ढा बन गया। सड़क के बीचोंबीच बने इस गड्ढे के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और इलाके में लंबा जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया और पालिका की तकनीकी टीम, इंजीनियरों एवं सफाई कर्मचारियों को तत्काल मौके पर भेजा। उन्होंने स्वयं पूरी स्थिति पर नजर रखी और निर्देश दिए कि लीकेज को तत्काल बंद कर सड़क को दुरुस्त किया जाए।


मीनाक्षी चौक के पास ही शुक्रवार को अचानक ही सड़क धंस जाने से अफरा तफरी का आलम बन गया। यातायात के बीच ही सड़क बैठ गई और वहां पर बड़ा गडढा हो गया। इसकी जानकारी मिली तो पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने तत्काल ही अधिकारियों को टीम और जेसीबी के साथ मौके पर भेजकर राहत कार्य प्रारम्भ कराया। इसी बीच वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया और राहत कार्यों की स्वयं निगरानी करते हुए पूरी टीम को शीघ्रता से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत सड़क को बेरिकेडिंग कर बंद कराया और जेसीबी मशीनों की मदद से खुदाई शुरू कराई गई।


सभासद नौशाद पहलवान व स्थानीय नागरिकों ने सबसे पहले गड्ढा बनने की सूचना नगरपालिका को दी थी। उनका कहना था कि भारी बारिश के बीच सीवर पर बने जल निकासी के दबाव में ही वो लीकेज हो गया और सड़क के नीचे धीरे धीरे मिट्टी कटान हो जाने के कारण अचानक सड़क धंस गई, गनीमत रही कि इससे कोई हादसा नहीं हुआ।ज्ञ पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क की खुदाई कर लीकेज के कारण का पता लगाया और सीवर लाइन की मरम्मत शुरू कराई। उसके बाद गड्ढे में मिट्टी भराव का कार्य कराकर सड़क को अस्थाई रूप से सुरक्षित किया गया। इस घटना से क्षेत्र में बनी रही। व्यस्त मीनाक्षी चौक पर दिनभर आवागमन बाधित रहा। नगर पालिका द्वारा जारी राहत कार्यों के चलते शाम तक यातायात को आंशिक रूप से चालू कराया जा सका।


पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि जैसे ही हमें जानकारी मिली, हमने टीम को तत्काल भेजकर राहत कार्य शुरू कराए। हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है। सीवर लाइन की मरम्मत और गड्ढे को बंद कराने का काम युद्धस्तर पर किया गया है। वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने बताया कि यह एक गंभीर समस्या थी। समय पर कदम उठाने से बड़ा हादसा टल गया। हमने खुद मौके पर रहकर कार्य की निगरानी की और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस तरह की समस्या भविष्य में दोबारा न हो, इसका स्थायी समाधान किया जाए। स्थानीय लोगों ने भी नगरपालिका के त्वरित रिस्पॉन्स की सराहना की।

Next Story