undefined

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ, नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ

एसएसपी संजीव सुमन और एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सड़क सुरक्षा पखवाड़े का शुभारंभ, नियमों का पालन करने की दिलाई शपथ
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को संवेदनशील बनाने के साथ ही उनको सड़क हादसों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाडा शुक्रवार से शुरू हो गया है। इसके तहत आज रिजर्व पुलिस लाइन में शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इसमें परिवहन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से लोगों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यातायात के लिए शपथ ग्रहण कराई और इसके प्रति घर और परिवार के लोगों को भी प्रचार प्रसार करते हुए जागरुक करने के लिए स्कूल के छात्र छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई।

प्रदेश भर में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं जिसके चलते जगह जगह कार्यक्रमों के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। ये पखवाड़ा 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा। यहां रिजर्व पुलिस लाइन स्तिथ बहुउद्देश्यीय सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़े के शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को करना था, लेकिन वो व्यस्त होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाये। इसके उपरांत एसएसपी संजीव सुमन और एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना किया गया।


इस अवसर पर स्कूली बच्चो को एसएसपी सजीव सुमन ने सड़क पर सुरक्षित चलने के नियमो की जानकरी देते हुए कहा कि ये नियम हमारे जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए हमें यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। सड़क पर वाहनों से या पैदल चलते समय जरा सी भी लापरवाही हमारे जीवन पर संकट ला सकती है। साथ ही सड़क पर सुरक्षित चलने और कभी भी नियमों को नहीं तोड़ने आदि को लेकर शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग, परिवहन, लोक निर्माण विभाग, बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद्, एक्सप्रेस-वे और हाई-वे प्राधिकरण सहित विभिन्न विभागों के बेहतर समन्वय के साथ इस साल यह द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम प्रारम्भ कराया है। इसका मूल उद्देश्य लोगों को जागरुक करने के साथ ही सुरक्षित यातायात के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर हो रहे हादसों का जोखिम कम करने पर भी इस पखवाड़ा में काम किया जायेगा। इसके लिए सभी सहयोगी विभागों के साथ मिलकर इस पखवाड़े को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। जिसके चलते मुजफ्फरनगर में भी इस पखवाड़े के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिसको लेकर प्रचार वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एसपी देहात संजय कुमार, एसपी यातायात कुलदीप सिंह, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, एआरटीओ अजय मिश्रा, यात्री कर अधिकारी इरशाद अली, बाल कल्याण समिति से डा. राजीव कुमार, सीओ सिटी रामाशीष यादव सहित सभी क्षेत्राधिकारी व यातायात पुलिस के अधिकारी तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और स्कूल काॅलेजों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Next Story