RAM MANDIR-रुड़की रोड के व्यापारियों ने श्री रामलला के लिए बांटा प्रसाद
स्टाल लगाकर चाय पकौडी और हलवे का प्रसाद वितरित किया। यहां पर सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
X
Dilsad Malik22 Jan 2024 10:41 AM GMT
मुजफ्फरनगर। सोमवार को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने की खुशी में रुड़की रोड के व्यापारियों ने खुशी जताते हुए जमकर जश्न मनाया और सभी के लिए भंडारा किया।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन से सम्ब( रुड़की रोड व्यापार संगठन के व्यापारियों ने नावल्टी चैराहे के पास स्टाल लगाकर चाय पकौडी और हलवे का प्रसाद वितरित किया। यहां पर सैंकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से कृष्ण गोपाल मित्तल, राकेश त्यागी, फुरकान, त्रिलोक चंद गंभीर, श्रीकांत मित्तल, विजय कुच्छल, दीपांशु कुच्छल, अनिल मित्तल, हरीश धमीजा, उदित किंगर, अंकुश धमीजा, तरूण मित्तल, नवीन त्यागी, महेश किंगर, हितेश अरोरा, सुरेश ग्रोवर, शिव कुमार, संदीप कुच्छल आदि मौजूद रहे।
Next Story