undefined

धूमधाम से मना संत रविदास का जन्मोत्सव, शोभायात्रा में उमड़ी अनुयायियों की भीड़

पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने किया शोभायात्रा का उद्घाटनए बधाई देने टाउनहाल पहुंचे मंत्री संजीव बालियान

धूमधाम से मना संत रविदास का जन्मोत्सव, शोभायात्रा में उमड़ी अनुयायियों की भीड़
X

मुजफ्फरनगर। संत रविदास की 647वीं जन्म जयंती जनपद भर में धूमधाम और पूर्ण आस्था एवं परम्परा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पर शहर में संत रविदास की भव्य शोभायात्रा निकाली गईए जिसमें दलित समाज के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही। शोभायात्रा के आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क बना रहा। संत रविदास के अनुयायियेां ने जगह.जगह पुष्पवर्षा के साथ शोभायात्रा का स्वागत किया। इस दौरान कई भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं। इन झाकियों के माध्यम से संव रविदास के अनेक प्रेरक सामाजिक संदेशों को लोगों पहुंचाकर ईमानदारी से अपने कर्म करने का आह्वान किया गया।


भारत रत्न बाबा साहेब डाण् भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव एवं जनसेवा समिति के तत्वावधान में शहर की विभिन्न कालोनियों से झाकियां टाउनहाल में एकत्र हुई। यहां से भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ पुरकाजी के रालोद विधायक अनिल कुमार ने फीता काटकर किया। यहां पर दलित समाज के लोगों के बीच केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅण् संजीव बालियान भी पहुंचेए उन्होंने संत को नमन करते हुए समाज को जयंती के लिए बधाई दी। अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों ने बैज और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। संत रविदास के जीवन को उकेरती हुई कई मनमोहक झांकियांए मशहूर बैंडए ढोल नगाडेए डीजे के साथ युवकों की टोलियां शोभायात्रा में शामिल रही।


शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों झांसी की रानीए शिव चैकए नावल्टी चैकए बकरा मार्केटए किला मोहल्लाए हनुमान चौकए भगत सिंह रोड से होते हुए रैदासपुरी पर संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस दौरान अनिल विधायक ने कहा कि संत ने कहा था कि हमें हमेशा कर्म में लगे रहना चाहिए और कभी भी कर्म के बदले मिलने वाले फल की आशा नही छोड़नी चाहिएए क्योंकि कर्म करना हमारा धर्म है तो फल पाना हमारा सौभाग्य है। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि हम सभी को संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के पद चिह्नों पर चलना चाहिए। उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। यदि हम संत की जीवन शैली को अपने व्यक्तित्व में अपनाएं तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा। इस दौरान यात्रा संयोजक एवं भाजपा नेता राजकुमार सि;ार्थए पुरुषोत्तम एडवोकेटए रामनिवासए दीपचन्द माटूए राजीव कुमारए सतीश कुमारए संजय जानियाए विजय कैमरिकए रजनीश गौतमए अश्वनी कल्याणीए नीरज कुमारए नवीनए प्रदीप बर्मनए सावन कुमार राकेश कुमारए केपी सिंह पटवारीए राजेश मास्टरए सौरभ कुमार सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Next Story