undefined

संघर्ष हेतु सक्रियता बढ़ाएं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताः ज़िया चौधरी

’सपा कार्यालय पर विधानसभा,नगर व प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की महत्वपूर्ण मीटिंग सम्पन्न’

संघर्ष हेतु सक्रियता बढ़ाएं समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताः ज़िया चौधरी
X

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आने वाले वक्त में जनता के हितों के लिए संघर्ष व सक्रियता बढ़ाने हेतु महत्वपूर्ण मीटिंग सपा कार्यालय महावीर चौक पर जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत के संचालन में संपन्न हुई।

मीटिंग में मौजूद विधानसभा अध्यक्षों, नगर अध्यक्षों व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने कहा कि हाईकमान के निर्देशानुसार सभी विधान सभाओं के अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों तथा प्रकोष्ठों के सभी जिलाध्यक्षों को तत्काल अपनी मजबूत कार्यकारिणी गठन के साथ अपनी मासिक बैठक को अनिवार्य रूप से करके सक्रियता बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विफल भाजपा सरकार से त्रस्त जनता के हितों के लिए संघर्ष के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रियता व मजबूती बढ़ानी होगी।


मीटिंग में पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश पाल सिंह प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, इमलाक प्रधान, समाजवादी यूवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष टीटू पाल रमन,मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी,समाजवादी मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा, समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष सुषमा सैनी,समाजवादी अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष संदीप डबास, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वाहिनी जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह एडवोकेट, सपा विधानसभा अध्यक्ष मुजफ्फरनगर डॉ अविनाश कपिल बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,खतौली विधानसभा अध्यक्ष पंडित सत्यदेव शर्मा, पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, चरथावल विधानसभा अध्यक्ष इमरोज पायलट, नगर अध्यक्ष खतौली काजी इरफान,नगर अध्यक्ष शाहपुर शाहिद कुरैशी,नगर अध्यक्ष भोकरहेड़ी डॉ अलीशेर अंसारी, समाजवादी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष तरूण सौदे एडवोकेट समाजवादी मजदूर सभा प्रदेश सचिव हनीफ इदरीसी,पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा डॉ इसरार अल्वी,जिला महासचिव मजदूर सभा रामपाल सिंह पाल,हुसैन राणा, राशिद जैदी,प्रदीप डबास,अमित राठी,गगन बालियान,आकाश बालियान सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story