undefined

MUZAFFARNAGAR---एससी युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या

आधी रात को गांव जसोला में हुई वारदात, एक बजे पुलिस ने पहुंचकर संभाला मामला, शव उठाने को लेकर हुई झड़प, तनाव हुआ व्याप्त, रविवार की शाम से लापता था मृतक युवक, गांव में ही दूसरे व्यक्ति के मकान में हाथ पांव बंधा मिला शव, प्रेम-प्रसंग में कत्ल की आशंका, दिन निकलते ही ग्रामीणों ने परिजनों के साथ घेरा खतौली थाना, महिला सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

MUZAFFARNAGAR---एससी युवक की पीट-पीटकर नृशंस हत्या
X

मुजफ्फरनगर। एक दलित युवक की पीट पीटकर नृशंस हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आने पर जिले के एक गांव में तनाव व्याप्त हो गया। जानकारी मिलने पर आधी रात के बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर मामला संभाला। मृतक युवक रविवार की शाम से लापता था और देर रात उसका शव गांव ही एक व्यक्ति के मकान के कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला। उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। इस हत्याकांड को लेकर गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो परिजनों के साथ झड़प हुई। बाद में समझा बुझाकर मामला शांत किया गया। सवेरे परिजन और ग्रामीण थाने पहुंचे और हंगामा व प्रदर्शन करते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले में एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ का दावा है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी।

एक युवक की गांव के ही कुछ युवकों ने घर बुलाकर उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी। मामले में एक महिला नामजद की गई है। इसके साथ ही तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। खतौली थाना क्षेत्र के गांव जसौला में अनुसूचित जाति के एक युवक की लाठी और डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद युवक के शव को फंदे पर लटका दिया गया। इसको लेकर गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खतौली थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि गांव जसौला निवासी अंकित (21) पुत्र रणवीर को गांव के ही कुछ युवकों ने अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी। देर रात करीब 1.00 बजे पुलिस गांव में पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग सहित सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। टीमों को लगाया गया है।

वहीं ग्राम प्रधानपति शिवम सैनी ने बताया कि गांव का ही दलित युवक रविवार की शाम से लापता हो गया था। उसकी तलाश भी की गई, लेकिन नहीं मिला। आधी रात के बाद उसका शव गांव के ही अंकित पुत्र रणवीर रविवार शाम को घर से बल्ब लेने गया था। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि उसे गांव का ही प्रिंस घर से बुला कर ले गया था। देर रात ही युवक का शव गांव के ही सोनू के घर के एक कमरे में मिला है। युवक के हाथ और पैर बंधे थे, जबकि गले में मफलर से फंदा बनाया गया था। सीओ डा. रवि शंकर और इंस्पेक्टर मुकेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गांव में बने तनाव के माहौल को लेकर सभी को समझाया जा रहा है। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर कार्यवाही की मांग की। सीओ डा. रविशंकर ने बताया कि दलित युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्याकांड से संबंधित एक महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। घटना की तहरीर मिल गई है। बताया कि युवक अविवाहित था, जो गांव में रहकर काम की तलाश में लगा था। पुलिस प्रेम- प्रसंग के अलावा अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

Next Story