undefined

स्कार्पियो ने मारी टक्कर, गर्भवती की करानी पड़ी इमरजेंसी डिलीवरी

बामनहेरी पुल पर हुआ हादसा, स्कूटी और ई रिक्शा सवाल आठ लोग घायल, दो बच्चे भी शामिल, मुकदमा दर्ज

स्कार्पियो ने मारी टक्कर, गर्भवती की करानी पड़ी इमरजेंसी डिलीवरी
X

मुजफ्फरनगर। बामनहेड़ी रेलवे पुल पर हुए सड़क हादसे में एक गर्भवती महिला और दो बच्चों के साथ ही आठ लोग घायल हो गये। इसमें महिला की हालत इतनी खराब हुई कि उसकी इमरजेंसी डिलीवरी करानी पड़ी। समय पूर्व जन्म होने के कारण नवजात की भी हालत खराब होने पर उसको बाल नर्सरी आईसीयू में रखा गया है। मामले में स्कार्पियो कार सवार अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।

बामनहेड़ी निवासी कमल सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसके चाचा संदीप कुमार पुत्र चौहल सिंह अपने साथी पप्पू पुत्र दौलत सिंह निवासीगण बामनहेड़ी के साथ रामपुर तिराहा से अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव आ रहे थे। करीब साढ़े तीन बजे जब वो बामनहेड़ी रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे तो मुजफ्फरनगर शहर की ओर से तेज गति से आ रही स्कार्पियो कार संख्या यूके 08 एयू 4962 के चालक ने लापरवाही से संदीप कुमार की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद स्कूटी सड़क पर गिर गई और संदीप व पप्पू दोनों घायल हो गये।

कमल सिंह ने बताया कि स्कार्पियो कार चालक ने स्कूटी के पीछे सवारियों से भरी ई रिक्शा संख्या यूपी 12 सीटी 4724 में भी टक्कर मार दी। ई रिक्शा टक्कर लगने के कारण पलट गई। इसमें चालक सुभाष पुत्र रूढ़े सिंह निवासी रामपुर तथा उसमें बैठे इरफान पुत्र नत्थे, उसकी पत्नी शबनम और दो बच्चे अयान एवं फरहान निवासीगण दधेडू के आलावा ५० वर्षीय मीनू पुत्र फर्जु निवासी ग्राम निर्माणी शाहपुर सहित कुल आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कमल सिंह ने पुलिस को बताया कि घायल शबनम आठ माह की गर्भवती थी और चोट लगने के कारण उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई थी। पुलिस ने मौके पर आकर सभी को अस्पताल भिजवाया। शबनम की हालत को देखते हुए तत्काल ही इमरजेंसी डिलीवरी कराई गई। उसने एक पुत्री को जन्म दिया। समय पूर्व जन्म होने के कारण नवजात पुत्री की भी हालत गंभीर है और उसको सघन चिकित्सीय देखभाल में आईसीयू में रखा गया है। एसएचओ इंस्पेक्टर उमेश रोरिया ने बताया कि हादसे के सम्बंध में कमल सिंह की तहरीर पर अज्ञात स्कार्पियो चालक के खिलाफ मुुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

Next Story