undefined

कोरोना काल में आईएस सेल्वा कुमारी की बड़ी उपलब्धि, जीता राष्ट्रीय अवार्ड

मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी के रूप में काली नदी का कायाकल्प करने के लिए आईएस सेल्वा कुमारी जे को मिला वाटर इनोवेशन अवार्ड

कोरोना काल में आईएस सेल्वा कुमारी की बड़ी उपलब्धि, जीता राष्ट्रीय अवार्ड
X

मुजफ्फरनगर जनपद मैं कमाल की कलेक्ट्री कर रही आईएएस सेल्वा कुमारी जे ने अपने दृढ़ संकल्प और आत्मविश्वास के कारण कोरोना काल में भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है उन्होंने जल संरक्षण के क्षेत्र में कोरोना संकटकाल में भी लोगों को नदियों को प्रदर्शन मुक्त बनाने के लिए प्रेरित किया तो दिन रात जुट कर काली नदी के जहरीले स्वरूप को निखारने का काम किया

काली नदी का कायाकल्प कराने के लिए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के रूप में आईएएस सेल्वा कुमारी जे को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया है इसके लिए 28 अगस्त को आयोजित किए गए वर्चुअल नेशनल अवार्ड प्रोग्राम में आईएस सेल्वा कुमारी जे को वाटर इनोवेशन अवार्ड 2020 दिया गया है बीती रात इस कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन प्रोग्राम किया गया था यह अवार्ड आईएस सेल्वा कुमारी जे के जीवन में जितना महत्वपूर्ण है उतनी ही मुजफ्फरनगर जनपद के लिए भी इसकी अहमियत बनी है


वैसे तो अपने काम के बल पर उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक अलग पहचान रखने वाली जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपनी सर्विस लाइफ में उत्कृष्ट कार्यशैली के चलते अनेक अवार्ड हासिल कर चुकी हैं लेकिन मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी पद पर रहते हुए कोरोना जैसी महामारी के बड़े संकट के बीच उन्होंने जिस तरह पद वासियों का जल संरक्षण को लेकर मोटिवेशन किया उद्योगपतियों को नदियों को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन के अभियान मैं एक मुख्य कड़ी के रूप में जोड़ा वह उनकी टीम लीडरशिप को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने वाला साबित हुआ है

Next Story