undefined

यूपी में सात आईपीएस अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश में कानपुर और वाराणसी के पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद शनिवार को भी शासन द्वारा आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। इनमें दोनों पुलिस कमिश्नरेट में सात आईपीएस को तैनात किया गया है।

यूपी में सात आईपीएस अफसरों का तबादला
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानपुर और वाराणसी के पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद शनिवार को भी शासन द्वारा आईपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं। इनमें दोनों पुलिस कमिश्नरेट में सात आईपीएस को तैनात किया गया है। शासन ने दोनो कमिश्नरेट में चुनिंदा आईपीएस अफसरों को तैनात किया है। लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को सफल मानते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर और वाराणसी में इस व्यवस्था को लागू किया है।

उत्तर प्रदेश में शासन द्वारा सात आईपीएस के तबादले किए गए हैं। इनमें पांच अफसर कानपुर में तैनात होंगे और दो वाराणसी भेजे गए हैं। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट को पांच नए पुलिस उपायुक्त मिल गए हैं। वहीं उन्नाव और हाथरस में तैनात रहते हुए चर्चा बटोर चुके विक्रांत वीर वाराणसी कमिश्नरेट भेजे गए हैं।

अनूप कुमार सिंह पुलिस उपायुक्त कानपुर, बीबी जीटी एस मूर्ति पुलिस उपायुक्त कानपुर, संजीव त्यागी पुलिस उपायुक्त कानपुर, सलमान ताज पाटील पुलिस उपायुक्त कानपुर और रवीना त्यागी पुलिस उपायुक्त के पद पर कानपुर में तैनात होंगे। वही वाराणसी में विक्रांत वीर पुलिस उपायुक्त बनाए गए हैं तो अमित कुमार प्रथम पुलिस उपायुक्त बनाए गए।

बता दें कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में थोक में आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। नए आदेश के तहत ए. सतीश गणेश वाराणसी के पुलिस कमिश्नर तो असीम अरुण कानपुर के पुलिस कमिश्नर बने हैं। इसके अलावा अमित पाठक को एसएसपी/डीआईजी गाजियाबाद नियुक्त किया गया है।

Next Story