undefined

शहीद दरोगा प्रशांत का अंतिम संस्कार, बहन बोली बदला लूंगी

आगरा में दो भाईयों के बीच आलू की उपज को लेकर हुए विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा प्रशांत यादव की अपने भाई से लड़ रहे एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज पैतृक गांव में गमगीन माहौल में शहीद दरोगा का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें राज्य सरकार के मंत्रियों ने पहुंचकर सरकार की ओर से अनुमन्य मदद परिजनों को सौंपी और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा भी दिया।

शहीद दरोगा प्रशांत का अंतिम संस्कार, बहन बोली बदला लूंगी
X

बुलंदशहर। आगरा में दो भाईयों के बीच आलू की उपज को लेकर हुए विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे दरोगा प्रशांत यादव की अपने भाई से लड़ रहे एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। आज पैतृक गांव में गमगीन माहौल में शहीद दरोगा का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें राज्य सरकार के मंत्रियों ने पहुंचकर सरकार की ओर से अनुमन्य मदद परिजनों को सौंपी और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा भी दिया। अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के भाई ने प्रशांत की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग की और चिता पर ही बैठ गया। जबकि उसकी बहन ने महिला सीओ से रोते हुए कहा कि उसको पिस्तौल दे दो, वह अपने भाई की मौत का बदला लेंगी, उसके हत्यारे को गोली मारना चाहती है, उसके बाद चाहे उसको फांसी पर चढ़ा देना।


छतारी क्षेत्र के रहने वाले जांबाज दरोगा प्रशांत यादव का अंतिम संस्कार गुरूवार को कर दिया गया। प्रशांत के ममेरे भाई ने चिता पर बैठकर सीबीआई जांच की मांग की तो क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री ने अनिल शर्मा ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया। लेकिन वह सीबीआई जांच की मांग करता रहा।

जांबाज दरोगा प्रशांत यादव का अंतिम संस्कार गुरूवार को कर दिया गया। क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन पर्यावरण मंत्री अनिल शर्मा और जनपद के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि परिजनों की मांग को लेकर वह शासन में वार्ता करेंगे। मुख्यमंत्री से शहीद के परिजनों को सहायता देने को भी निवेदन किया जाएगा। जहां तक हत्यारे का सवाल है तो जिसने भी पुलिस बल पर हमला किया, उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


मंत्री ने कहा कि योगी सरकार किसी भी दशा में प्रशांत यादव के हत्यारे को छोड़ा नहीं सकती। कानूनी दायरे में समुचित दंड दिलाया जाएगा। दोनों मंत्री बुलंदशहर के छतारी में शहीद सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव के अंतिम संस्कार के समय श्मशान घाट पर मौजूद थे।शहीद एसआई का हुआ अंतिम संस्कार, सीबीआई जांच की मांग प्रशांत के ममेरे भाई ने चिता पर बैठकर सीबीआई जांच की मांग की तो क्षेत्रीय विधायक और प्रदेश के वन मंत्री ने अनिल शर्मा ने उसे समझा-बुझाकर शांत किया। लेकिन वह सीबीआई जांच की मांग करता रहा। इसके अलावा प्रशांत की बहन ने भी महिला सीईओ वंदना शर्मा से हमलावरों को सबक सिखाने की बात कहीं।

Next Story