MUZAFFARNAGAR---शिवसेना-क्रांतिसेना ने इजराइल हमलों के विरोध में किया प्रदर्शन
इजराइल पर हमलों के लिए हमास का समर्थन करने वाले देश के नेताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग, सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। इजराइल पर आतंकवादी हमलों व उनका समर्थन करने वालों के खिलाफ क्रांति सेना व शिवसेना ने आज आक्रोश प्रकट करते हुए जलूस निकाला और फिर जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुचकर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।
बुधवार को शिव सेना व क्रांति सेना कार्यकर्ता प्रकाश मार्केट स्थित कार्यालय पर एकत्र होकर यहां से आतंकवादी विरोधी नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और वहा प्रदर्शन करने के बाद प्रधानमन्त्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय निकिता शर्मा को सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व प्रदेश उपप्रमुख डा. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों इजराइल पर इस्लामी आतंकवादी संगठन हमास के द्वारा जोरदार हमले किए गए और महिलाओं एवं बच्चों को बंधक बनाकर उनके साथ बर्बर अत्याचार किए गए।
आतंकवादियों की इस कार्रवाई से विश्व के अनेक देशों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। जहां हमास के आतंकवादी संगठन द्वारा इंसानियत को शर्मसार किया गया है, वहीं भारत में बैठे कुछ आतंकवाद समर्थक हमास का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे लोगो के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए। क्रांतिसेना मंडल अध्यक्ष शरद कपूर व शिव सेना जिला प्रमुख मुकेश त्यागी ने कहा कि अगर कल भारत-पाकिस्तान का यु( होता है तो भारत मे आतंकवादियों का समर्थन करने वाले नेता पाकिस्तान का भी समर्थन करने से पीछे नहीं हटेंगे। जबकि सर्वविदित है कि इस्लामी आतंकवाद आज भारत समेत विश्व के अनेक देशों के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है। इसलिए ऐसे आतंकवादियों व उनका समर्थन करने वाले कट्टरपंथियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही सरकार को करने की आवश्यकता है ताकि विश्व से आतंकवाद का खात्मा हो और विश्व में शांति स्थापित हो सके।
प्रदर्शन में मुख्य रूप में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, प्रदेश उपप्रमुख डा. योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष शरद कपूर, जिला अध्यक्ष मुकेश त्यागी, राजेश कश्यप, देवेंद्र चैहान, मंगतराम, संजय गोयल, ललित रूहेला, शैलेंद्र शर्मा, बसंत कश्यप, योगेंद्र सैनी, शैकी शर्मा, सचिन जोगी, सुनील सैनी, प्रभात, अंकित वर्मा, अमित कुमार, सचिन प्रजापति, देश मित्र, टिंकू, दीपक, अनुज, बिजेंदर, सोहनलाल, सोनू, निराज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।