undefined

MUZAFFARNAGAR-ननदोई ने जेठ-देवर संग मिलकर छीन ली विधवा की जमीन

विरोध किया तो सरेआम कर डाली पिटाई, कपड़े फाड़करर किया बेइज्जत, 18 साल से किरायेदार बनकर रह रहा था ननदोई

MUZAFFARNAGAR-ननदोई ने जेठ-देवर संग मिलकर छीन ली विधवा की जमीन
X

मुजफ्फरनगर। तीन बेटियों का लालन पालन कर रही एक विधवा से उसके हक की जमीन को उसके ननदोई ने उसके जेठ और देवर की शह पर छीनकर कब्जा कर लिया। जबकि इस जमीन पर ननदोई विधवा की सहमति पर 18 साल से किरायेदार के रूप में रह रहा था और किराया भी अदा करता आ रहा था, लेकिन बदनीयती आने के बाद विधवा की भूमि को कब्जा लिया गया। महिला ने विरोध किया तो ननदोई और जेठ व देवर ने परिजनों के साथ मिलकर सरेआम महिला की पिटाई की और कपड़े फाड़कर उसको बेइज्जत भी किया गया। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की तो उसकी पीड़ा को अनसुना कर दिया गया। इसके बाद बेटियों के साथ पीड़िता ने एसएसपी से गुहार लगाकर इंसाफ मांगा तो तब जाकर कप्तान के आदेश पर दो महिलाओं सहित आठ आरोपियों के खिलाफ 11 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना ककरौली क्षेत्र के गांव बेहडा सादात निवासी सविता देवी पत्नी स्व. देवेन्द्र सिंह की शिकायत के बाद एसएसपी के आदेश पर थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सविता ने पुलिस को बताया कि उसके ससुर मोहर सिंह के तीन पुत्र देवी सिंह, देवेन्द्र ंिसह और सुरेन्द्र सिंह थे। इनमें से पति देवेन्द्र सिंह का देहान्त हो गया। ससुर मोहर सिंह का देहांत होने के बाद 0.1790 हेक्टेयर भूमि उसकी सास नत्थो देवी के नाम हुई। सास के जीवित रहते ही उसके पति देवेन्द्र सिंह की मौत हो गई थी। इसके कारण राजस्व रिकार्ड में विरासत के दौरान सास के हिस्से में आई भूमि मेें उसके जेठ देवी सिंह, देवर सुरेन्द्र सिंह और पति की वारिस के तौर पर उसका नाम दर्ज कराया गया। जेठ और देवर अपने हिस्से की भूमि पर काबिज हो गये। बंटवारा होने पर मिली भूमि में से 360 वर्ग गज भूमि पर सविता ने अपना मकान बना लिया था। करीब 18 साल पूर्व इस मकान को सविता ने अपने ननदोई दयाचन्द पुत्र सुक्का निवासी ग्राम खाता जिला मेरठ को दे दिया था, जो अपने परिवार के साथ उक्त मकान में ही निवास कर रहा है। दयाचंद उसको किरायेदारी की रकम अदा करता रहा, लेकिन जनवरी 2023 से उसने किराया नहीं चुकाया। किराया नहीं देने पर सविता ने दयाचन्द को मकान खाली करने के लिए कह दिया था।


सविता का आरोप है कि इसी रंजिश में दयाचन्द ने उसके जेठ देवी सिंह और देवर सुरेन्द्र सिंह के साथ मिलकर उसकी भूमि पर कब्जा कर लिया। आरोप है कि तीनों ने मिलकर एक जाली वसीयत तैयार करा ली है। जिस पर उसके ससुर और सास के फर्जी अंगूठे साबित हुए हैं। 14 दिसम्बर 2023 को सविता जब अपनी खाली भूमि में गोबर डालने गयी तो वहां पर दयाचंद ने उसे जेठ और देवर तथा अन्य परिजनों के साथ मिलकर उसको घेर लिया और गाली गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। जान से मारने की धमकी दी तथा सरेआम उसके कपड़े फाड़कर बेइज्जत भी किया। उसकी बेटी ज्योति ने आकर उसको बचाया। सविता ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं, ननदोई और जेठ व देवर उसकी भूमि को कब्जाना चाहते है। महिला की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से ककरौली पुलिस ने आरोपी दयाचंद, देवी सिंह, सुरेन्द्र सिंह के साथ ही मुकेश पत्नी दयाचन्द, प्रदीप पुत्र देवी सिंह, मांगी पत्नी सुरेन्द्र सिंह, विकास व मनीत पुत्रगण सुरेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित 11 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Next Story