undefined

7 कंपनियों के साथ कौशल विकास का समझौता बदलेगी तस्वीरः कपिल देव

राज्यमंत्री ने किया दावा-10 एमओयू से 14 लाख युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण और रोजगार का बड़ा अवसर

7 कंपनियों के साथ कौशल विकास का समझौता बदलेगी तस्वीरः कपिल देव
X

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि विभागीय स्तर पर युवाओं का कौशल निखारने और उनको रोजगार के बेहतर संसाधन एवं अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार की नीतियों के तहत 7 बड़ी कंपनियों के साथ 10 एमओयू किये गये हैं। इसके लिए दो विभागों के बीच समन्वय बना है और इन कंपनियों के साथ मिलकर 08 अरब से ज्यादा का बजट सरकार खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनियों के साथ राज्य सरकार के दो विभागों के यह समझौता ज्ञापन प्रदेश के युवाओं के कौशल विकास को निखारने के साथ ही विकास की तस्वीर को बदलने का काम करेगी।


राज्यमंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश एक उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर है। विकास के इसी क्रम में प्राविधिक शिक्षा विभाग के साथ ही दूसरे मंत्रालय व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग ने देश एवं विदेश की 7 प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ कुल 10 समझौता ज्ञापन ;एमओयूद्ध पर हस्ताक्षर किए। मंत्री कपिल देव ने बताया कि उक्त समझौता ज्ञापन से प्रदेश की युवा शक्ति को उद्योगों की मांगों के अनुरूप तकनीकी क्षेत्र एवं कौशल विकास के क्षेत्र में शिक्षित एवं प्रशिक्षित कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था की गति बढ़ाये जाने में महत्वपूर्ण लाभ प्राप्त होंगे। इस एमओयू से 14 लाख युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार मिलेगा तथा इसमें 878 करोड़ रुपए का व्यय होगा। उन्होंने बताया कि एमओयू हस्ताक्षर समारोह के दौरान सरकार के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के साथ ही विभागीय अधिकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


इसके साथ ही शुक्रवार की सुबह गाजियाबाद में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ;आईआईएद्ध के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में उद्यमी बंधुओं ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने उद्यमी बंधुआंे से अपने विभाग कौशल विकास के माध्यम से इंडस्ट्रीज की मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने पर चर्चा की। मंत्री ने बताया कि सभी उद्यमी मित्रों ने लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Next Story