शिव चौक पर उद्धव-राज के पोस्टरों पर बरसाई चप्पल, जताया रोष
हिंदी भाषियों पर हो रहे हमले को लेकर शिवसेना व क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर कथित हमलों के विरोध में सोमवार को शिवसेना, क्रांति सेना और युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महाराष्ट्र के राजनेताओं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के पोस्टरों को चप्पलों से पीटा और आग के हवाले कर अपना रोष प्रकट किया।
शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, क्रांति सेना महानगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान और युवा जिला अध्यक्ष हेमंत शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आनंद भवन शिव मंदिर से शिव चौक तक जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों ठाकरे भाइयों को ष्हिंदू विरोधीष् बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि वे सत्ता की लालसा में हिंदी भाषियों के खिलाफ भड़काऊ राजनीति कर रहे हैं।
बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि उद्धव और राज ठाकरे की हिंदू विरोधी मानसिकता उजागर हो चुकी है। उनका कथित हिंदुत्व सिर्फ सत्ता प्राप्ति का माध्यम था। अब महाराष्ट्र से बाहर उनका कोई प्रभाव नहीं बचा है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि देश विरोधी गतिविधियों के लिए दोनों नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो उनकी क्षेत्रवाद आधारित नीतियां राष्ट्रीय एकता व सुरक्षा को गंभीर खतरा पहुंचा सकती हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, उज्ज्वल पंडित, ललित रहेला, भुवन मिश्रा, योगेंद्र सैनी, बाबूराम, शैलेंद्र विश्वकर्मा, आशीष मिश्रा, सुनील प्रजापति अभिषेक शर्मा, रितिक धीमान, मुकुल प्रजापति, शिवम पाल, अमित शर्मा, बॉबी, मनोज पाल, दाताराम, राकेश धीमान, विपुल गुप्ता, अविनाश कुमार, मनोज कुमार, निशांत शर्मा, लोकेश, कृष्णा, मुकुल कुमार, मनोज कुमार, विवान चौधरी, दीपक धीमान, भारत राजपूत, रोहित धीमान, हेम कुमार कश्यप, विकास कश्यप सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।